Spread the love
Screenshot_20230818-212708__01-1
Screenshot_20230818-212703__01-3
Screenshot_20230818-212639__01-2
Screenshot_20230818-212645__01-2
Screenshot_20230818-212716__01-2
ASHTA-HEADLINE-2
IMG-20230604-WA0018
IMG_20221206_105252__01
IMG-20230907-WA0012
IMG-20231102-WA0028
FB_IMG_1687543022567
IMG-20230626-WA0094
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241029-WA0063
IMG-20241030-WA0019
FB_IMG_1728566976714
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241028-WA0009
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1728566976714
IMG-20241030-WA0019
IMG-20241029-WA0063
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241030-WA0034
IMG-20241028-WA0006
IMG-20241028-WA0006
FB_IMG_1728566982604
IMG-20241028-WA0009

“टैलेण्ट स्कूल में बाल मेला व विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन”

‘बच्चे मन के सच्चे’ !भारत भूमि विभिन्न त्योहार उत्सवों व उच्च सांस्कृतिक मूल्यों से परिपूर्ण रही है, यह सभी हमारी सभ्यता को और अधिक बल प्रदान करते हैं। बच्चों में उनकी समझ व योग्यताओं को परिपूर्ण करने हेतु संबंधित आयोजन स्कूल में होते रहते हैं ।

इसी संदर्भ स्थानीय टैलेंट इनोवेटिव हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में दो दिवसीय बच्चों के बाल दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया गया ।कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा के नौनिहालों के द्वारा दीप प्रज्वलन करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत कर मां सरस्वती और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए जिनका उपस्थित सभी जिन्होंने भरपूर आनंद लिया साथ ही बच्चों के द्वारा रंग बिरंगी छटा बिखेरती लुभावनी रंगोली बनाकर कैंपस को पूरी तरह सजा दिया ,विभिन्न कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अनेक मनोहारी नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल को उत्सवी आनंदित बना दिया ।

इन सभी आयोजन के अतिरिक्त अनेक विद्यार्थियों ने सुंदर आकर्षक मॉडल प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किए जिन्हें देखकर उपस्थित जनों ने उनकी भरपूर सराहना की। इसके एक दिन पूर्व कहानी सुनाओ, मोनो एक्टिंग,भाषण प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तत्पश्चात बच्चों ने स्टाफ सहित नगर में चल रहे सूर्या सर्कस का आनंद भी लिया।

संस्था के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने बाल दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि इस अवसर के आयोजनों से बच्चों में दुकानों के माध्यम से लेन-देन व जीवन को जीने की समझ को सीखने का मौका मिलता है एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं से उन्हें अपने प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्राप्त होता है जो आगे चलकर सार्थक रंग लाते हैं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों समस्त शिक्षक स्टाफ अभिभावकगण,गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत मे स्टाल के विजेताओं की घोषणा भी की गई।मंच का संचालन कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने सम्मिलित रूप से किया संस्था के पवन मेवाड़ा सर ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद किया एवं अंत में गणेश दुबे सर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

“आष्टा के बी.पी.एम.यू. बैठक में तरुण कुमार बैरागी द्वारा सभी शालाओं में हिंदी, गणित पर 30-30 मिनट नियमित प्रैक्टिस सुनिश्चित करने के जनशिक्षकों को दिए निर्देश”

जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा में बी.पी.एम.यू. बैठक श्री तरुण कुमार बैरागी (बी.आर.सी.सी.) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान मिशन अंकुर टीम द्वारा पिछले माह में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कक्षा-2,3 के मासिक ट्रैकर रिपोर्ट के आधार पर बच्चों की सीख स्तर की समीक्षा,

एफ.एल.एन. शिक्षकों द्वारा टेलीकॉलर को दिए अकादमिक जवाब के आधार पर शिक्षकों के समझ की समीक्षा, बच्चों के सीख स्तर के आधार पर बनाये गए ए.,बी.,सी. शाला कैटेगरी, सीखने में पिछड़ रहे बच्चों हेतु उनके स्तर अनुसार सुझावात्मक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कक्षा- 3 के शिक्षकों के साथ शैक्षिक संवाद योजना सुनिश्चित किया गया तथा नवंबर माह के आगामी योजना पर विस्तार से बातचीत की गई ।


बैठक के दौरान रेंडम पर्ची के माध्यम से जनशिक्षक- गजराज सिंह राजपूत, धीरेन्द्र सिंह, अके सिंह, ज्ञान सिंह मेवाडा, जगदीश प्रसाद मालवीय, केदार सिंह परमार से अकादमिक समझ को जानने के लिए प्रश्न पूछे गये, प्रश्न के दौरान सभी के द्वारा संतोषजनक जबाब दिया गया । तरुण कुमार बैरागी (बी.आर.सी.सी.) द्वारा एफ.एल.एन कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं का समेकन करते हुए सभी जनशिक्षकों को निर्देशित किया गया कि शैक्षिक संवाद एवं शाला अवलोकन के दौरान बी. एवं सी. कैटेगरी के शिक्षकों को निर्धारित लक्ष्य तक सभी बच्चों को पहुंचाने हेतु कड़ाई से निर्देशित करें |

एवं लक्ष्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु सचेत करें तथा सभी बी.ए.सी., सी.ए.सी. को यह भी निर्देशित किया गया कि शाला अवलोकन के दौरान, बैठक में हुए चर्चा अनुसार सभी कार्य को गंभीरता से लेते हुए बच्चों एवं शिक्षकों को ट्रैक करते हुए लिखित रूप से स्पेसिफिक फीडबैक प्रदान करें तथा राज्य द्वारा निर्धारित कक्षा अवलोकन टारगेट को 100% पूर्ण करें ।

आज की बैठक में मिशन अंकुर टीम से सभाजीत पटेल, अंकिता भुजबल एवं बी.आर.सी. आष्टा टीम से अनिल श्रीवास्तव उल्लास नवभारत साक्षरता, हरेंद्र सिंह (लेखापाल), मनोज विश्वकर्मा (बी.ए.सी.), मनोहर विश्वकर्मा (बी.ए.सी.), फूलचंद सांकले (बी.ए.सी.), देव जी मेवाड़ा (बी.ए.सी.), नारायण मेवाड़ा (बी.ए.सी.), राजेश कुमार, सुरेन्द्र मेवाडा, रवि मेवाड़ा एवं समस्त जन शिक्षक उपस्थित रहे।

“एस.बी. एस. कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मना बाल दिवस”

एस.बी. एस. कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में बड़े हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बड़ी उत्साह के साथ विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान एसिड रेन कक्षा 9 दीक्षा सोनगर ग्रुप , रेन वाटर हार्वेस्टिंग हर्षवर्धन ठाकुर ग्रुप कक्षा 9th तथा डीएनए प्रियंका वर्माकक्षा 10th ने प्राप्त किया।संस्था द्वारा बाल मेलें का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर संस्था संचालक भोलू सिंह ठाकुर, सहंसंचालक जीवन सिंह ठाकुर प्राचार्य रीनाठाकुर एवं सभी शिक्षक शिक्षकों द्वारा बच्चों के बाल मेले में प्रतिभागी बनकर उनका उत्साह वर्धन किया। एवं बाहर से पधारे अभिभावक द्वारा मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया गया।

“आचार्य विद्यासागर महाराज का आचार्य पदारोहण समारोह 17 को, शास्त्री कॉलोनी पाठशाला में मंगल कलश स्थापना होगी”

संत शिरोमणि आचार्य भगवंत विद्यासागर जी महाराज का 53 वां आचार्य पदारोहण दिवस व पाठशाला मंगल कलश स्थापना समारोह 17 नवंबर को रविवार प्रातः 7 बजे से श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर में मनाया जाएगा ।

वात्सल्य मूर्ति परम पूज्य विद्या शिरोमणि आचार्य श्री समय सागरजी महाराज की विशेष अनुकम्पा से परम पूज्य मुनिश्री 108 निष्पक्ष सागर जी, मुनि श्री 108 निष्पृह सागर जी, मुनि श्री 108 निष्कंप सागर जी व मुनि श्री 108 निष्काम सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से व उनके आशीर्वाद से यह कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। सुबह 7 बजे पांडाल में अभिषेक,शांति धारा होगी।


इस वार्षिक महोत्सव हेतु पाठशाला समिति द्वारा लकी ड्रॉ कूपन निकाले गए थे। जिसमें समाज के सभी लोगों ने बढ़चढ़ कर का हिस्सा लिया और उसी में से सौभाग्यशाली के नाम निकले गए है जो कि पाठशाला में कलश स्थापना , पूज्य गुरुदेव को शास्त्र भेंट करेंगे व उसके बाद मुनिश्री के पाग प्रक्षालन का सौभाग्य प्राप्त करेंगे ।

तत्पश्चात आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज गुरुदेव की संगीतमय पूजा होगी। जिसमें विभिन्न मंडलों के सदस्यों द्वारा अर्ध्य चढ़ाए जाएंगे ,इसमें पाठशाला समिति के सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा।

You missed

error: Content is protected !!