Spread the love

आष्टा। सीहोर जिले में लम्बे अर्से से अवैध कॉलोनीयो का व्यापार तेजी से फल फूल रहा है।
इन अवैध कालोनियों में बिना डायवर्शन एवं टी & सीपी की स्वीकृति के बिना धड़ल्ले से कृषि भूमि में कालोनिया काटकर प्लाट बेचे जा रहे हैं,पूर्व में बेच दिये गये है,जिन लोगो ने ऐसी अवैध कालोनियों में प्लाट ले लिये है,जिन्होंने मकान बना लिये है ।

फाइल चित्र

अब वे परेशान हो कर कालोनाइजरों के चक्कर काट रहे है,जब वे नपा से सुविधाए उपलब्ध कराने की मांग करते है तो नपा इन अवैध कालोनियों में रोड,बिजली,पानी,सड़क,सफाई आदि के लिए अवैध कालोनी कह कर इंकार कर देती है,जिन कालोनाइजरों ने कालोनी काटी उनके पास जाते है तो वे मुकर जाते है,जो लोग इन कालोनियों में अब मकान बनाना चाहते है,जब वे बैंकों में हाउस ऋण के लिये जाते है तो इनको वहा से भी निराशा मिलती है,क्योकि बैंक अवैध कालोनियों में ऋण नही देते है,जब ऐसे हजारों लाखों पीड़ितों का दर्द शासन तक पहुचा तब, अब प्रशासन हरकर में आया है।

फाइल चित्र

अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ कार्यवाही के सख्त निर्देशों के बाद आखिरकार अनुविभागीय अधिकारी आष्टा द्वारा समस्त हल्का पटवारियों से अपने-अपने हल्के में जो अवैध कालोनिया काटी गई है उनका प्रतिवेदन मांगा गया, पटवारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पूर्व में आष्टा एवं जावर की करीब 16 अवैध कालोनियों के कॉलोनाइजरो को नोटिस जारी किए गए थे।
नोटिस जारी होने के बाद आष्टा एवं जावर क्षेत्र में अवैध कालोनिया काटकर नागरिकों को परेशानी में डालने वाले इन कालोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है।

अब फिर 15 अवैध काटी गई 15 कालोनियों के कालोनाइजरों को नोटिश जारी किये गये है। पीड़ित ओर परेशान नागरिको में एक आशा की किरण जागी है पर उन्हें शंका भी है कि कही ये शुरू हुई कार्यवाही हमेशा की तरह ठंडे बस्ते में ना चली जाए।
अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम द्वारा आज जिन 15 अवैध कालोनियों के कालोनाइजरों को नोटिस जारी किए गए है,जिसकी सूची प्रेस को भेजी है।
सूची अनुसार जिन अवैध कालोनियों के कालोनाइजरों को नोटिश जारी किये है

उनके नाम इस प्रकार है,1,मरगुब आलम/रफीउद्दीन अलीपुर आष्टा 2,सोहेल मिर्जा/बशीर बेग,लक्ष्मीनारायण/शिवनारायण घनश्यामपूरा 3,जयदीप शर्मा/मदनलाल घनश्यामपुरा 4,मूलचंद/मानसिंह घनश्यामपुरा 5,देवचंद/मानसिंह घनशायमपुरा 6,भीमसिंह/मानसिंह घनश्यामपुरा 7,किशन/नन्नू घनश्यामपुरा 8,ब्रहमानन्द/कैलाश पाटीदार डोराबाद आष्टा 9,राजवर्धन मंडलोई/राजेन्द्र सिंह डोराबाद आष्टा 10,खमसिंह/एलमसिंह,मोहनसिंह नारंग/सोहनसिंह डोराबाद आष्टा 11,विनोद गोहिया/बाबूलाल डोराबाद आष्टा 12,असद उल्ला,जोहेब लल्ला/हमीद उल्ला शहवाजपुरा आष्टा 13,विनोद कुमार/अनोखीलाल मालीपुरा 14,दिलीप कुमार/अनोखीलाल मालीपुरा 15,शिवनारायण/कलजी घनश्यामपुरा आष्टा।


अब देखना है कि हरकत में आया प्रशासन इस मामले को अंजाम तक पहुचाता है,या इस मामले में पहले जैसा हुआ है,होता आया है,वैसा ही अब भी जाग कर फिर कुम्भकर्णी नींद में मामला सो जायेगा। अभी तक करीब 30 अवैध कॉलोनियों के कालोनाइजरों को नोटिश जारी हो चुके है,जिससे अवैध कॉलोनियों के इन कालोनाइजरों में हड़कम्प मचा है,सूत्रों से खबर है अब कुछ कॉलोनाइजर चरण वंदन,द्वार द्वार दस्तक देना भी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!