Spread the love


                                                                                

सीहोर। रविवार 14 फरवरी को आज सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में रोजगार प्रदर्शनी एवं ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एवं विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव भी उपस्थित थे।


सभी ने प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन किया, प्रदर्शनी में लगभग 24 विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया।
वन विभाग द्वारा बांस से बने फर्नीचर एवं साज सज्जा के सामान की मनमोहक प्रदर्शनी लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच की गई। महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री भी प्रदर्शनी के माध्यम से की गई। इसी प्रकार हस्तशिल्प एवं हथकरघा विभाग द्वारा निर्मित वस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन का सजीव प्रदर्शन किया गया। अन्य विभागों द्वारा भी अपने-अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 


 “आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अंतर्गत उद्योग विभाग के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ”
 आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत “एक जिला एक उत्पाद”  के तहत लकड़ी के खिलौने निर्माण करने वाले शिल्पकारओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि शिल्पकारओं का समावेश देश ही नहीं बल्कि विश्व की मुख्यधारा मैं करने का उद्देश्य है। युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम का सभी युवाओं को लाभ लेना चाहिए। हमने उच्च स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा इस हेतु ट्रेनिंग देने की भी व्यवस्था की है। हमारा मुख्य उद्देश्य सभी को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और समृद्ध बनाना है।


उद्योग विभाग सीहोर के सहायक संचालक श्री मनीष अलावा ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के एमएसएमई संस्थान इंदौर के निदेशक श्री डीसी साहू एवं सुश्री अनुज्ञा अंडू, आईआईटी इंदौर के डॉ एस रामा भद्रन, डॉ गौरव कुमार एवं इंडो जर्मन टूल्स के श्री मनु दीक्षित की उपस्थिति में लगभग 100 शिल्प कारों को प्रशिक्षण प्रदान किया।


इसके उपरांत सभी अतिथियों ने नसरुल्लागंज में ही आयोजित  क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। श्री सिंधिया ने मैदान पर उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर श्री सबा करीम, स्थानीय जनप्रतिनिधि गुरु प्रसाद शर्मा, रवि मालवीय, रघुनाथ भाटी, राजेंद्र सिंह राजपूत, राजेश राजपूत, महेश उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण साहू,  प्रिंस राठौर, राजेश लखेरा, ललित शर्मा, मारुती शिशिर, सुनील महेश्वरी,लखन यादव सहित कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शशिंद्र चौहान, डीएफओ रमेश गनाबा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!