आष्टा। शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में कई कोर्स स्वयं के खर्चे पर चलते हैं जिनकी फीस अधिक होने से मजबूर छात्र अपनी पढ़ाई से वंचित हो रहे जबकि शासकीय महाविद्यालय की फीस अशासकीय महाविद्यालय से कई ज्यादा है इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष राहुल पटारिया के नेतृत्व में शुक्रवार को तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन देकर ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में कई कोर्स स्वयं के खर्चे पर चलते हैं इसका वे अधिक होने से आर्थिक हालात से कमजोर छात्र अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।
अखिलेश बाबू राजपूत ने बताया कि आष्टा तहसील में एकमात्र शासकीय महाविद्यालय होने के बाद भी छात्र छात्रों के भरोसे चल रही है,छात्र देवेंद्र परमार ने बताया कि शासन के नियमानुसार 3 वर्ष के बाद सभी कोर्स को शासकीय किया जाना चाहिए लेकिन इसके बावजूद 20 से भी अधिक वर्ष बीत चुके हैं फिर भी पूर्ण रूप से शासकीय नहीं हो सका है अगर महाविद्यालय उचित निर्णय नहीं लेता है तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता अन्वेष पटेल, अंशु ठाकुर, अजय परमार, यशवंत मालवीय, राशिद खान, अनिकेत चौरसिया, उपेंद्र गेहरवल, पंकज उज्जवल, देव मालवीय, नमन मेवाड़ा, यश यादव, विजय ललिया खेड़ी, पिंटू यादव, मयूर जैन, अजय ठाकुर, अंकित रितेश ठाकुर, बबलू सोलंकी, पवन कुमार, नीरज सोलंकी, राजा सोलंकी, मनोज मालवीय, महेंद्र गंगाधर बालोदिया, संदीप मालवीय, देवराज मालवीय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।