सीहोर । 32 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत महिला लाइसेंस शिविर कार्यक्रम का आयोजन जिला परिवहन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, तथा यातायात विभाग के समन्वय से किया गया।
कार्यक्रम में 32 महिलाओं युवतियों के लाइसेंस बनाये गये ओर आज वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी श्री रितेश तिवारी एवं महिला बाल विकास विभाग सहायक संचालक श्रीमती रंजीता पटेल पर्यवेक्षक श्रीमती निधि शर्मा परामर्शदाता सुरेश पांचाल अशासकीय संस्था से विनोद बड़ोदिया एवं जन अभियान परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला परिवहन अधिकारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित चिन्हों के साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई।
साथ ही सभी महिलाओं को संबंधित कानून अधिनियम से अवगत कराया तथा लाइसेंस प्राप्त करने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं दी।