आष्टा। हम बिना दवाई व बिना ऑपरेशन के प्राकृतिक उपचार, योग व प्राकृतिक आहार द्वारा अपने शारीरिक व मानसिक रोगो से मुक्त हो सकते है। इस आशय के विचार डॉ. रमेश टेवानी द्वारा स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ आष्टा में आयोजित आरोग्य गोष्ठी शिविर में व्यक्त किए। श्री टेवानी परम्हंस संत हिरदाराम साहिब जी एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी की प्रेरणा से संत हिरदाराम योगा एण्ड नेचरक्योर हॉस्पिटल वनट्री हिल संत हिरदाराम नगर भोपाल में विशेषज्ञ डॉक्टर के रूप में पदस्थ है।
आरोग्य गोष्ठी में डॉ. टेवानी ने यह भी कहा कि समय से सोना, समय से उठना, सकारात्मक विचार रखना, प्रकृति से सामिप्य रखना, योग और व्यायाम को नियमित दिनचर्या में शामिल रखना और समस्त प्रकार के व्यसनों से दूर रहकर ही एक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है और धर्मानुकूल आचरण से मन पवित्र रखा जा सकता है।
गोष्ठी का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ के अध्यक्ष रामेश्वरप्रसाद खंडेलवाल, पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, जीएल नागर आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। गायत्री शक्तिपीठ के पदाधिकारियों एवं अन्य महानुभवों द्वारा डॉ. रमेश टेवानी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनीत संचेती, प्रदीप प्रगति, प्रेमनारायण शर्मा, महेन्द्र रूणवाल, रविन्द्र गुप्ता, अशोक तंबोली, दीपक रोगानी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।