आष्टा। हर वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकलता रहा है,लेकिन
इस वर्ष कोरोना संक्रमण बीमारी के कारण विजयदशमी पर पथ संचलन नहीं निकला।अब नगर में संघ द्वारा विस्तार की दृष्टि से आष्टा नगर को बस्तियो में बांटा गया है,क्रमशः उन वस्तियों में संघ का पथ संचलन निकल रहा है। उसी कड़ी में आज बजरंग बस्ती का पथ संचलन सांई कॉलोनी स्तिथ सांई मन्दिर से ध्वज प्रणाम के बाद शुरू हुआ।
आज आष्टा नगर में बजरंग बस्ती से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशाल पथ संचलन प्रातः 10 बजे सांई मन्दिर के सामने ध्वज प्रणाम एवं प्रार्थना के बाद बौद्धिक प्रमुख श्री पारसमल सिंगी का बौद्धिक हुआ उसके पश्चात गणवेश धारी स्वयंसेवकों का विशाल पथ संचलन घोष के साथ बजरंग बस्ती का पथ संचलन शुरू हुआ जो सांई मन्दिर से प्रारंभ होकर बुधवारा, श्री राम मंदिर चौराहा, काछीपूरा खत्री चौक,अलंगा रोड,सांई कॉलोनी, कन्नोद रोड,बजरंग कॉलोनी से होता हुआ पुनः सांई मन्दिर के सामने पहुचा यहां पर पथ संचलन का समापन हुआ।
पथ संचलन को देखते हुए आष्टा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे।
एसडीओपी श्री मोहन सारवान,नगर निरीक्षक श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन सादल बल के स्वयं पथ संचलन मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे नजर आये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक पारसमल सिंघवी,बिहारी परमार,गोलू सोनी,मुकेश गुलवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आज कोठरी क्षेत्र के ग्राम गवाखेड़ा में भी संघ का पथ संचलन निकला।