आष्टा। नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडलोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
सर्वप्रथम बैठक में उत्कृष्ट विद्यालय को ओर अधिक उत्कृष्ट बनाने के लिए विभिन्न विद्यालय की आवश्यकताओं का क्रियान्वयन नियमानुसार किये जाने हेतु चर्चा की गई । सर्वप्रथम विद्यालय के जर्जर हाल के मरम्मत हेतु अनुविभागीय अधिकारी द्वारा बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई , इसी प्रकार विद्यालय के चबूतरे पर टीन शेड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई एवं विद्यालय में पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए वाटर प्यूरीफायर लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई एवं विद्यालय को आकर्षक बनाने हेतु प्रवेश द्वार को बनाने एवं उसके मरम्मत के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री मंडलोई द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
एसडीएम श्री मंडलोई द्वारा प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि नगर के वरिष्ठ समाज सेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं को आमंत्रित कर एक सम्मेलन का आयोजन किया जाए जिससे वे अपने अनुभव अपने विद्यालय के प्रति शेयर कर सके एवं उनको नगर के उत्कृष्ट विद्यालय से संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया जा सके एवं विद्यालय की उपलब्धियां आवश्यकताओं की जानकारी प्रदान की जा सके उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र छात्राओं के बैठने के लिए 50 सीट फर्नीचर के क्रय करने की स्वीकृति भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा दी गई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी एन पटेल जनपद आष्टा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नन्दकिशोर पारसानीय नगर पालिका परिषद आष्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीर गुप्ता आष्टा, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी पंचोली आष्टा, जिला संयोजक सीहोर श्री त्रिवेदी , उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य एन एस ठाकुर , विकास खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ठाकुर, पीटीए अध्यक्ष, मोहम्मद सितवत खान शिक्षक , सीमा जैन शिक्षक आदि शाला प्रबंधन समिति की बैठक में उपस्थित रहे।।