सीहोर। 32 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज पीजी कॉलेज ग्राउंड पर सूबेदार प्राची राजपूत ने उपस्तिथ सभी युवक-युवतियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
जिसमें पुलिस एवं आर्मी में सेवा की संभावना उसकी तैयारी आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया तथा एनसीसी के बच्चों को भी उनके भविष्य तथा एनसीसी से मिलने वाली सुविधाएं के बारे में समझाइश दी जाकर स्वयं एवं परिजनों को भी यातायात नियमों के पालन की प्रेरणा दी गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एसएस चौहान द्वारा क्षेत्र में अधिक से अधिक यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन की भावना विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव
के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन एवं व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सूबेदार प्राची राजपूत थाना प्रभारी यातायात द्वारा किया गया।