आष्टा। भारतीय किसान संघ आष्टा की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी समिति के कृषक विश्राम गृह में आयोजित की गई बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से हुई चर्चा ।
ठंड से खराब हुई फसलों के नुकसान का सर्वे तथा समर्थन मूल्य पर खरीदी के नवीन सेंटर स्थापित करने की सदस्यों ने उठाई मांग।
सदस्यों ने बताया की तहसील में जहां-जहां खरीदी सेंटर पर अत्यधिक भीड़ एवं परेशानी आती है उन क्षेत्रों में नवीन सेंटर खोले जाने चाहिये।
के विषय पर चर्चा हुई जिसमें खाचरोद,खड़ी,बागेर, पटारिया में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी सेंटर खोलने की मांग प्रशासन से करने का प्रस्ताव आया।
किसान संघ की ओर से बताया कि 25 जनवरी से पंजीयन चालू हुए हैं लेकिन अभी तक अधिकांश सेंटरों पर पंजीयन शुरू नहीं हो पाए,किसान पंजीयन हेतु भटक रहा है,जिम्मेदारों का कहना है सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम के कारण समस्या आ रही है।
सभी सेंटरों पर व्यवस्थित पंजीयन की व्यवस्था जल्द शुरू हो।
भाकिस ने कई समस्याओं,मांगो को लेकर अनुविभागीय अधिकारी आष्टा के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार आष्टा को सौपा जिसमे नये खरीदी सेंटर खोलने,पंजीयन जल्द शुरू करने आदि मांग की गई।
बैठक में भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश डाबरी, तहसील मंत्री दरियाव सिंह पांचाल, चंदर सिंह बागैर, सचिन पटेल, विजेंद्र सिंह मोरू खेड़ी, बलवान सिंह मोरू खेड़ी, ज्ञान सिंह, विनोद डाबरी, ईश्वर सिंह आर्य, रघुनाथ पाटीदार, साहब कृपाल रसूलपुरा, मांगीलाल, चंदर सिंह लोरास, कमल सिंह यादव, विक्रम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।