Spread the love


सीहोर/आष्टा । सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जनवरी को जनपद पंचायत आष्टा में दिव्यांगों के नि:शक्तता प्रमाण-पत्र बनाये जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा । दिव्यांगजनों का मौका स्थल पर परीक्षण कर मेडिकल प्रमाण-पत्र जारी किये जायेंगे ।

“राज्‍य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार गुरूवार को आयेंगे आष्टा”

मध्‍यप्रदेश शासन राज्‍य मंत्री, स्‍कूल शिक्षा स्‍वतंत्र प्रभार एवं सामान्‍य प्रशासन विभाग श्री इंदर सिंह परमार गुरूवार 31 जनवरी को सीहोर के आष्टा आयेंगे। वे प्रात: 10:00 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 11:00 बजे ग्राम भंवरा तहसील आष्टा पहुँचेगे वहा पर वे नल-जल योजना भूमि पूजन एवं सी.सी. रोड व बाउण्ड्रीवाल लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेगें। दोपहर 02:00 बजे ग्राम भवरा से शुजालपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।  

“नसरूल्लागंज उप जेल में बंदियों को दी गई एच.आई.व्ही. एड्स की जानकरी”
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सीहोर एड्स कार्यक्रम ईकाई द्वारा  विश्व एड्स माह के अवसर पर नसरूल्लागंज उप जेल में कार्यशाला जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ.जेडी कोरी एवं उप बीएमओ डॉ.मनीश सारस्वत उप जेल अधीक्षक नसरूलागंज श्री संतोष गौर के मार्गदर्शन न में द्विदिवसीय वैश्विक, एकजुटता, साझा जिम्मेदारी वे कोविड-19 ,टीबी, बीमारी विषय पर कार्यशाला आयोजित कर बंदियों को जानकारी दी गई।

एचआईव्ही एड्स एवं क्षय नियंत्रण के संबंध पर भी विस्तार से जानकारी बंदियों को दी गई। इस अवसर पर एड्स यूनिट द्वारा बंदियों को सेनेटाइजर, मास्क भी प्रदान किए गए तथा एचआईव्ही एड्स का परीक्षण भी किया गया।  कार्यक्रम में जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ.जेडी कोरी, उप अधीक्षक जेल श्री संतोष गौर, एसटीआई श्री जिला एड्स काउंसलर श्री तकेसिंह सोलंकी, नसरूल्लागंज काउंसलर श्री संतोष अहिरवार, परियोजना प्रबंधक श्री संजय वर्मा, नसरूल्लागंज जेल फार्मासिस्ट श्री दुर्गश इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!