सीहोर/आष्टा । केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनो कृषि अध्यादेश के विरोध में पूरे देश के किसान आंदोलित हैं एक महीने से ज्यादा समय से देश भर के किसान दिल्ली में डेरा डाले हुए है। आज किसानों की मांगों के समर्थन में देशभर में युवक कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। सीहोर में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुस्तफा अंजुम आष्टा में शैलेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में मसाला जुलूस निकला।
अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के निर्देश पर सीहोर में जिला युवा कांग्रेस द्वारा लिसा टॉकीज चौराहे से तहसील चौराहे स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तक मशाल जुलूस निकाला गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। मशाल जुलूस में जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव, सुनील दुबे की विशेष उपस्थिति में निकाला गया।
इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष पीयूष मालवीय, चेतन यादव, विधानसभा अध्यक्ष मुस्तफा अंजुम,देवेन्द्र ठाकुर, सर्वेश व्यास,संजय पटेल गोरखपुर संजय पटेल हवेली मनीष मेवाड़ा,सूर्यांश जादौन, यश यादव,वसीम भाई,राजेंद्र सिंह पंवार नितुल पवार प्रदेश सचिव आईटी सेल रितेश यादव, रियाज ,तनिश त्यागी , शुभम , विकाश विश्वकर्मा, हरिओम सिसोदिया, राहुल कुशवाह , फैशल अली , शादात, रिजवान, सुयश, अनिल शर्मा,ओसाफ, हेदर मीर, भुरू भाई, सिराज , जेद, साहिल, शावेज़, अकरम ,तारिक अंजुम, अमरीश, समीर, आमिर, फजल, खालिद,मारूफ, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
“आष्टा में भी युवक कांग्रेस ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस ,केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी”
आष्टा। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर 1 महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में बुधवार की रात को युवक कांग्रेस के बैनर तले कम्युनिटी हॉल परिसर से मशाल जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से निकालकर सुभाष चौक पर समापन किया गया ।
30 दिसंबर बुधवार शाम 7 बजे के पश्चात कम्युनिटी हॉल परिसर नया बस स्टैंड के सामने से कांग्रेस के ध्वज को लेकर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला गया।इस मशाल जुलूस के दौरान युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस के नेतागण केंद्र सरकार के खिलाफ एवं किसानों के समर्थन में नारे लगाते हुए नजर आए। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेंद्र ठाकुर ने उक्त मशाल जुलूस दिल्ली बॉर्डर पर 1 महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में निकाला था ।जिसमें पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, हरपाल ठाकुर, विनीत सिंंगी, हिफर्जुहमान भैय्या मियां, जितेंद्र शोभाखेड़ी, पुनीत तिवारी, जाहिद खां गुड्डू ,लोकेंद्र ठाकुर आदि शामिल थे।