आष्टा। आज गुरुग्राम हकीमाबाद के कृषकों द्वारा आष्टा एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई से भेंट कर एक ज्ञापन सौपा। हकीमाबाद के कृषकों ने सौपे ज्ञापन में बताया की हम कृषक ICICI बैंक के खाता धारक है,हमने बैंक से केसीसी ऋण लिया है,हमारा फसल बीमा भी कराया गया है खाते से बीमे की राशि काटी गई है।
2019-20 में खराब हुई फसल का अभी तक ना ही बीमा आया और ना ही खातों में राहत की राशि आई है। फसल बीमा कराये जाने के बाद भी हमारे खातों में बीमा,राहत की राशि क्यो नही आई,किसकी गलती का हम किसान परिणाम भुगत रहे है इसकी जांच कराई जाये।
युवा कृषक रानू परमार ने बताया की ज्ञापन लेने के तत्काल बाद एसडीएम आष्टा ने कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली एवं इस मामले की जांच कर बैंक अधिकारियों से भी चर्चा कर समस्या को हल करने के निर्देश दिये है। रानू परमार ने बताया की हमारे ग्राम में कुछ किसानों की बीमा राशि आ गई कई परेशान है।
ज्ञापन देने वाले किसानो में प्रमुख रूप से रानू परमार, जगदीश परमार, भैरू सिंह परमार, धूम सिंह परमार, भरत परमार, मुकेश विश्वकर्मा आदि उपस्तिथ थे