Spread the love

आष्टा। 24 दिसम्बर की शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच 3 बाइक पर करीब 4 युवक घायल हो कर इलाज कराने पहुचे थे,बिना पर्ची के ये युवक शरीर पर आई चोट पर मलम पट्टी करवाना चाहते थे,जब इनसे अस्पताल के ड्रेसर रवि ने बिना ओपीडी पर्ची बनवाये मलम पट्टी करने से इंकार किया तब आये युवकों ने ड्रेसर रवि,एवं गार्ड अजय के साथ झूमाझटकी, मारपीट कर शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाई थी।


उसके दिन ड्यूटी पर तैनात डॉ श्री जी डी सोनी की शिकायत पर से आष्टा पुलिस ने उस दिन घटना को अंजाम देने वाले 4 में से जो 2 युवक पहचाने जा सके थे,दो इनके साथी जो पहचाने नही जा सके थे इन चारों के खिलाफ आष्टा पुलिस ने धारा 353,332,294,506,34 के अंतर्गत आज मामला दर्ज किया था। इस मामले में आष्टा पुलिस ने एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार कर आज बाल न्यायालय में पेश करने सीहोर भेजा गया है,शेष 1 नामजद व दो अज्ञात आरोपियों की आष्टा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है,जो फरार बताये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!