सीहोर। वर्ष 2017 से अपहरण एवं बलात्कार के मामले में फरार आरोपी को अहमदपुर पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
वर्ष 2017 में एक नाबालिक बालिका को बहला कर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने बालिका को दस्तयाब करने में पूर्व में सफलता प्राप्त कर ली थी, किन्तु आरोपी फरार हो गया था जिसकी गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा 3000/-रूपये का इनाम की उद्घोषणा की गई ।
श्री एस.एस.चौहान जिला पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार श्री समीर यादव जिले में अति. पुलिस अधीक्षक एवं श्री सी.एम. द्वेदी अनु. अधि. पुलिस बुधनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर श्री शैलेन्द्र सिंह तोमर को आरोपी को शीघ्र गिरफतार करने हेतु निर्देश दिये जाकर टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा फरार आरोपी को इन्दौर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपी को जिला जेल सीहोर भेजा गया । उक्त कार्य में थाना प्रभारी उनिरीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह तौमर, सउनि पुष्पेन्द्र यादव, आरक्षक विरेन्द्र, फरीद खान, अरविन्द वर्मा, सैनिक तैजसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।
“सटोरिया गिरफ्तार”
थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर अमलाहा निवासी 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 220/- रूपये व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
“अलग-अलग कारणों से 02 की मौत”
थाना आष्टा अंतर्गत मालीपुरा निवासी 30 वर्षीय अखलेश पिता बनेसिंह मेवाडा की मृत्यु एक्सीडेंट में आई चोटो के कारण दौराने उपचार सिविल अस्पताल आष्टा में हो गई ।
सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ।
थाना मण्डी अंतर्गत गुडभेला निवासी 45 वर्षीय दुर्गा प्रसाद पिता कनीराम की मृत्यु अज्ञात कारणों से हो गई । सूचना पर मण्डी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ।