
आष्टा। विकास खण्ड आष्टा में आज अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय कुमार मंडलोई की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में ब्लाक टॉस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, जनपद पंचायत, लोक निर्माण विभाग, प्रभारी एन.सी.सी. महाविद्यालय/एन.एस.एस./एन.वाय.के.एस., क्लिनटन हेल्थ एक्सेस इनीशियेटिव, प्रमुख मातृभूमि मानव संस्थान एन.जी.ओ. के प्रमुख अधिकारीयों के साथ समन्वय कर चर्चा की गई। चर्चा में बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने बताया की कोविड वैक्सिन का टीकाकरण कार्य 4 चरणों में आयोजित किया जावेगा।

जिसमें प्रथम चरण में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अधिकारी व महिला बाल विकास के कर्मचारीयों को टीकाकृत किया जाना है जिस हेतु कार्ययोजना अनुसार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। टीकाकरण के दौरान पंजीकृत सभी लाभार्थीयों को उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। टीकाकरण कार्य पोलिगं बूथ की प्रक्रिया मापदण्डो के अनुसार किया जावेगा। टीकाकरण के दौरान लाभार्थी को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त फाटो युक्त साक्ष्य आई. डी. के साथ उपस्थित होने के तत्पश्चात ही टीकाकरण किया जा सकेगा।

एसडीएम श्री मंडलोई ने सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग आपसी सामंजस बैठा कर कार्य कर कोविड-19 टीकाकरण वैक्सिन का लक्ष्य पूर्ण करे। टीकाकरण कार्य मे लापरवाही पर कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

