![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250129-152411__01-727x1024.jpg)
आष्टा । राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा माह जनवरी 2025 जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग और अनुविभागीय अधिकारी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के द्वारा आज दिनांक 29/01/2025 को आष्टा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई ।
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250124-WA0019-1.jpg)
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250129-WA0074-1024x659.jpg)
इस कार्यवाही में मुख्यतः जिन बुलेट मोटरसाइकिलों में पटाखे फोड़ने वाला मोडिफाइड साइलेंसर लगे थे । उन बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर थाने पर बदलवाकर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के उपरांत विधिवत चालानी कार्रवाई की गई । उक्त कार्यवाही के दौरान 14 बुलेट चालको पर चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में सभी 14 बुलेट के नम्बर जारी किये है,जो इस प्रकार है
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20240419-WA0041-1-949x1024.jpg)
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250129-WA0075-1024x659.jpg)
1.MP37MR9136
2.MP37MZ4027
3.MP09QV2950
4.MP04ZM6803
5.MP37ZA1176
6.MP37MX0224
7.MP37MY3153
8.MP37ZG0586
9.MP04QC7908
10.MP37MR7524
11.MP37MX5191
12MP37MX 5191
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250129-141115__01-600x1024.jpg)
- बुलेट काले कलर बिना नंबर
- बुलेट लाल कलर बिना नंबर
इस शानदार ओर जानदार कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे, आर. संजय शर्मा, आरक्षक शिवराज चंद्रवंशी, आर. हरिओम मालवीय, आरक्षक मेहरबान, आरक्षक चेतन, आरक्षक विनोद आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250129-193239__01-712x1024.jpg)