Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक गिरीश दुबे व थाना प्रभारी जावर निरीक्षक नीता देअरवाल की टीम ने अपने-अपने थाने में दर्ज महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की की है।

दिनाँक 28.01.25 को फरियादिया नि. मोगियापुरा जावर ने जावर थाना आकर सूचना दिया कि बीती रात को उसके साथ कुलदीप पिता बजेसिह भाटी नि. मोगियापुरा जावर के द्वारा बलात्कार करने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कराई । जिस पर से थाना जावर मे अपराध 37/25 धारा 64(1) 332(b) 351(3) बीएनएस 2023 पंजबीद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।

थाना जावर ने उक्त अपराध मे फरार आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी जावर द्वारा टीम गठित की गई जो मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 28/01/25 की रात्री मे मोगियापुरा जावर से

आरोपी कुलदीप पिता बजेसिह भाटी उम्र 19 साल नि. मोगियापुरा जावर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
वही एक अन्य मामले में थाना आष्टा मैं पीड़िता नाबालिक बालिका की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 61/2025 धारा 74,75 BNS एवं 7,8,11,12 पोक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी कृष्ण पाल मेवाड़ा पिता लखन मेवाड़ा निवासी ग्राम छापरी तालुक थाना आष्टा को थाना तलब कर विधिवत कार्यवाही की गई। उक्त दोनों मामलों में निरीक्षक गिरीश दुबे,निरीक्षक नीता देअरवाल,सहायक उप निरीक्षक रमेश माझी उनि जिनास्तिका धुर्वे ,आरक्षक बंटी मालवीय,आर. मनोज, आर . पवन पटवा, आर . योगेश, सैनिक बनेसिह का सराहनीय योगदान रहा है ।

You missed

error: Content is protected !!