Spread the love

“जनसुनवाई में आये क्षेत्र के नागरिको की विधायक ने सुनी समस्याएं,अधिकारियों को दिये निर्देश,समस्याओं का प्राथमिकता से करे निराकरण”

प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः से दोपहर तक कार्यालय में उपस्तिथ रह कर

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है

आज बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा आपकी समस्याओं को सुनना एवं उसे हल करना मेरा प्रथम दायित्व है।

आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये ।

आज जनसुनवाई में कई विभागों के जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्हें निराकरण हेतु भेजे गये । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा।

मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में पुलिस,नपा,बिधुत मंडल,महिला एवं बाल विकास विभाग,वन विभाग,पीएम आवास योजना,ग्राम में सीसी रोड,मुरमीकरण,पेंशन राशि बढ़वाने,हैंड पम्प सुधरवाने,

नये हैंड पम्प लगवाने,विकलांगता प्रमाण पत्र दिलवाने सहित अन्य विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये

“कुंभ एवं सनातन के अपमान करने पर हिंदू उत्सव समिति ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला जलाया”

मध्य प्रदेश के एकदिवसीय दौरे पर आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने महू की सभा के दौरान प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के स्नान को लेकर धर्म विरोधी टिप्पणी कर डाली ।

जिसको लेकर हिंदू उत्सव समिति और हिंदू संगठनों ने आष्टा स्थित कॉलोनी चौराहे पर मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन किया । हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने पुतला दहन के दौरान कहा कि कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता हिंदू धर्म विरोधी है ।

हमेशा आए दिन कांग्रेस के नेता हिंदू समाज एवं हमारे देवी देवताओं के खिलाफ अनर्गल बयान देते हैं । जबकि उनके नेता राहुल गांधी चुनाव के समय गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर मंदिर गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जाते हैं ।

वहीं जब चुनाव नहीं रहता है तो यह अपने पुराने चोले में आकर हिंदू देवी देवताओं एवं हिंदू धर्म के बारे में गलत बयान बाजी मीडिया के सामने करते हैं ओर सनातन का अपमान करते है । जिस प्रकार से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 144 साल में

पवित्र प्रयागराज की धरती पर लगे महाकुंभ मैं स्नान कर रहै करोड़ धार्मिक लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है उन्होंने जिस प्रकार से गलत भाषा का प्रयोग करके अपने नेताओं और आकाओं को खुश करने के लिए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होती और पाप खत्म नहीं होते ।

पेट नही भरता है । यहां उनकी सनातन हिन्दू विरोधी भाषा शैली है । उन्होंने करोड़ों लाखों हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है , जो प्रयागराज में डुबकी लगाने वहां पर पहुंच रहे हैं ।

भट्ट ने कहा आज हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का पुतला बीच रोड पर जलाया हैं और उनके नेताओं को यह चेतावनी देते हैं कि आगे से हिंदू समाज और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना बंद कर दें नहीं तो हम कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे और उनके नेताओं के मुंह काले करेंगे।

आज पुतला दहन के दौरान काफी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी विश्व हिंदू परिषद के गोपाल दास राठी,भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, हिंदू संगठन के जितेंद्र राठौर, युवा संगठन के अध्यक्ष आनंद गोस्वामी, शुभम गोस्वामी, कृष्ण मेवाड़ा,

संदीप मेवाड़ा, सुभाष विश्वकर्मा, जय सिंह मेवाडा, जय अजमेर, दीपांशु विश्वकर्मा, आनंद मालवीय, कमल राठौर, अरविंद मेवाड़ा, कान्हा बैरागी, ओम परिहार, मनीष कुशवाहा, पवन यादव, संजय प्रजापति, जयदीप राष्ट्रीय हिंदू वीर संगठन सहित सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।

“विकास के पथ पर सीहोर को आगे ले जाना है- कलेक्टर श्री बालागुरू के.”कलेक्टर की पत्रकारो से सौजन्य भेंट

पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत कलेक्टर बालागुरू के. ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता आयोजित की। पत्रकार वार्ता में जिले के सभी मीडिया संस्थानों पत्रकार उपस्थित रहे।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री बालागुरू ने कहा कि सीहोर जिला विकास में प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से सीहोर जिले को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे।

कलेक्टर श्री बालागुरू ने कहा कि मेरा यह प्रयास रहेगा कि आमजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का बेहतर ढंग से संचालन हो। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पत्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ पाने सें वंचित न रहे।

इसके साथ ही जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से विकास और निर्माण के कार्य चल रहे हैं वे समय पर पूरे हों और गुणवत्तापूर्ण हो।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी आम आदमी को प्रदाय की जाने वाली सेवाओं को बेहतर और समयबद्ध करने का सतत प्रयास रहेगा। उन्होंने जिले के विकास और तात्कालिक मुद्दों के संबंध में पत्रकारों से विस्तृत चर्चा करते हुए मीडिया से सहयोग की अपेक्षा की है।

“प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र परिवार 31 मार्च तक नाम जुड़वा सकते हैं,आवास प्लस 2.0 ऐप से होगा सर्वे, हितग्राही स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन”

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। योजना अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री-मण्डल ने योजना को आगामी पांच वर्ष के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक की मंजूरी दी है। इस संबंध ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आवास प्‍लस की सूची को अद्यतन करने के लिए आवास प्‍लस

सर्वे 2024 प्रारंभ किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्‍त किये गये सर्वेयर सचिव/रोजगार सहायक द्वारा किया जायेगा। सर्वे कार्य आवास प्‍लस एप-2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन आवास प्लस 2.0 ग्रामीण विकास मंत्रालय एन.आई.सी द्वारा निर्मित किया गया है।

इस ऐप की लिंक आवास सॉफ्ट पोर्टल (https://pmayg.nic.in/infoapp.html) पर भी उपलब्‍ध है। सर्वे के लिए समस्‍त जिले/जनपद एवं ग्राम पंचायत स्‍तर के अधिकारियों एवं नामांकित सर्वेयर को प्रशिक्षण दिया गया है।

सर्वे 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की गई। सभी पात्र बेघर परिवारों और कच्‍चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

You missed

error: Content is protected !!