
आष्टा । दिनांक 27.01.2025 को थाना आष्टा मे सूचना प्राप्त हुई कि अभिषेक उर्फ ढोंढू पिता अशोक समन निवासी काछी मोहल्ला आष्टा में चाकू लहराकर आमजनों को डरा धमका रहा है। बदमाश को पूर्व मे भी चाकूबाजी की घटनाओं , रंगदारी तथा हत्या के प्रयास के अपराध
मे थाना आष्टा द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए घटना की जानकारी से वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए।

थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिश दुबे द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी अभिषेक उर्फ ढोढू उम्र 22 साल निवासी काछी मोहल्ला आष्टा जिला सीहोर को गजराज ठाकुर के ढाबे के बगल से टीम द्वारा पकड कर

घटना मे प्रयुक्त अवैध धारदार चाकू को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना आष्टा पर अपराध क्रमांक 60/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अभिषेक उर्फ ढोन्ढु को न्यायालय आष्टा मे प्रस्तुत किया गया । न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जैल सीहोर भेजा गया है ।

उल्लेखनीय है कि आरोपी अभिषेक समन काफी शातिर बदमाश है जिसके ऊपर थाना आष्टा में 11 अपराध पंजीबद्ध है । थाना आष्टा द्वारा इसकी आपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु जिला बदर की कार्यवाही भी की गई थी ।

उक्त कार्यवाही मे टीम सदस्य उनि चन्द्रशेखर डिगा, प्र.आर. पवन वाडिवा, आर. महेश, आर. चेतन, आर. मेहरवान, आर. अमन जाटव, आर. विनोद परमार की महत्वपुर्ण भुमिका रही।
