आष्टा । मार्टिनेट कान्वेन्ट हॉयर सैकेण्ड्री स्कूल मे 76वॉ गणतंत्र दिवस का पर्व बडे़ ही हर्ष उल्लास से मनाया गया, कार्यक्रम की जानकारी देते हुये विद्यालय के प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी ने बताया कि गणतंत्र के पावन अवसर पर सभी विद्यार्थियों व स्टॉफ की उपस्थिति मे विद्यालय के संचालक नौशे खान द्वारा गणतंत्र दिवस पर झण्डा वंदन किया ।


राष्ट्रगान गायन हुआ व तिरंगे को सलामी दी गई । तत्पश्चात विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया । विद्यार्थीयो ने शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ हाथों मे तिरंगा लहराते हुए प्रभात फेरी निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये कार्यक्रम के मुख्य स्थल श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर पहुची ।

विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे देश के विभिन्न प्रतीक चिन्हों जैसे राष्ट्रीय वृक्ष बरगद, राष्ट्रीय पक्षी मोर, राष्ट्रीय पुष्प कमल, राष्ट्रीय पशु बाघ, राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ, भारत माता के माध्यम से राष्ट्र की भावना को प्रस्तुत करते हुये सभी मे देश प्रेम का उत्साह जागृत किया गया एवं विशेष प्रस्तुति के रूप मे समाज के विशेष वर्ग दिव्यांगो की मूक-बधिर भाषा मे राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया


उक्त प्रस्तुति की मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों, जन प्रतिनिधियों तथा मैदान पर उपस्थित सभी जनों ने बहुत सराहना की। पुरूस्कार वितरण हुआ तब विद्यालय की प्रस्तुति के लिये जैसे ही प्रथम स्थान की घोषणा हुई वैसे ही प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यार्थी और प्रस्तुति को तैयार करवाने वाले सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा विद्यालय के प्रबंधन मण्डल मे हर्ष छा गया ।


गणतंत्र दिवस के इस आयोजन मे विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के साथ प्रबंधन मण्डल के रूप मे शिक्षा तिवारी, रेखा शर्मा, कुशल भूतिया, शिक्षिक/शिक्षिकाओं के रूप मे अतुल जैन सुराणा, दिनेश जायसवाल, अशोक महेश्वरी, जी.डी. बैरागी, मनीष चौरसिया, रोहित ठाकुर,


सुलताना अली, प्रशंसा तिवारी, रागिनी नामदेव कोमल मेवाड़ा, शालिनी शर्मा, सफिया मिर्जा, राजकुमारी मेवाड़ा, तनीम खान, डॉली लिम्बोदा, शुभम बगाना, संध्या शर्मा, साक्षी अजनोदिया, शुभी जैन, सना खान, सरिता मेवाड़ा, तनिष्का नामदेव, खुशी गोस्वामी,


रेणु भदौरिया, दिव्या शर्मा, लक्ष्मी मालवीय, सविता ठाकुर, ज्योति सिसौदिया, सोनू सिसौदिया, सलोनी बिल्लौरे, वैष्णवी बैरागी, संजना मीणा, मुस्कान वर्मा सभी उपस्थित रहे तथा आयोजन को गरिमा प्रदान की । अंत मे विद्यालय के प्राचार्य श्रीमति प्रीति त्रिवेदी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
