

सीहोर । नवागत कलेक्टर बालागुरू के. ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, चिकित्सा सुविधाओं और साफ-सफाई का अवलोकन किया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनके अनुभव और समस्याओं को सुना।


उन्होंने चिकित्सालय के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार और आवश्यक दवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं उन्होंने विभिन्न वार्डों, ओपीडी, ईमरजेंसी, एक्स रे, पैथोलॉजी, स्टोर, एनआरसी, दवा वितरण कक्ष सहित पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं तथा त्वरित इलाज के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए तथा इसके लिए मानव संसाधन बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ को निर्देश दिए कि अस्पताल आने वाले मरीजों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ उपचार किया जाए।

कलेक्टर बालागुरू के. ने जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का भी निरीक्षण किया तथा नवीन भवन में अस्पताल शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एनआरसी में भर्ती बच्चों की कम संख्या को देखते हुए बच्चों की संख्या को बढ़ाने के माहिला बाल विकास विभाग को निर्देश देने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
