
आष्टा । नगर पालिका क्षेत्र में नल के उपभोक्ताओं के ऊपर जलकर की करोड़ों रुपए का बकाया राशि बाकी है । उक्त राशि की वसूली अभियान चलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा ने सीएमओ राजेश सक्सेना को निर्देशित किया था ।


सीएमओ राजेश सक्सेना ने अजय द्विवेदी को बकाया जल कर बसूली दल का प्रभारी नियुक्त कर दल गठित किया है। बकाया जलकर वसूली दल ने आज बजरंग कॉलोनी में भ्रमण कर बकायादारों से घर-घर जाकर संपर्क किया । उनसे बकाया वसूल किया गया ।


जिन बकायादारों ने अपनी परेशानी बता कर जमा करने के लिए मोहलत मांगी, उन व्यक्तियों को बकाया जमा करने के लिए मोहलत भी दी गई है। बाद में आगे दल पुनः बकाया दारों से संपर्क कर बकाया राशि जमा करवायेगा या फिर नल कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा।


आज लगभग 18 हजार रुपए वसूल किए गए। दल प्रभारी द्विवेदी ने बकाया दारों से अपील की है की जवाबदार नागरिक का परिचय देकर असुविधा से बचने के लिए बकाया जलकर तत्काल जमा कर रसीद प्राप्त कर लेवे ।


अन्यथा आपका नल कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा। बकाया वसूली दल द्वारा जो नल कनेक्शन पर बकाया जमा नहीं करेंगे उनका नल कनेक्शन सख्ती से काटा जाएगा।
