

आष्टा । संस्कृति विद्यालय में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, उमंग और पूरी गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद तेजसिंह राठौर के द्वारा ध्वजरोहण किया गया । साथ ही कई रंगारंग प्रस्तुतियों हुईं ।


इसके पश्चात विद्यालय के छात्र छत्राओं के द्वारा प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मुखर्जी मैदान पहुँची जहाँ नगर पालिका द्बारा आयोजित प्रतियोगिता में संस्कृति

विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया । इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय ने बच्चों को बधाइयाँ दी एवं सरहना देते हुवे , उज्वल भविष्य की कामना की ।


सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजित कराने में ,शिक्षिका निधिका-रितिका ,शिक्षक महेंद्र सिंह परिहार का विशेष योगदान रहा साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने इस कार्यक्रम की प्रसंशा की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया
