Spread the love

सीहोर । नगर परिषद शाहगंज के आगामी आम निर्वाचन अंतर्गत वार्ड आरक्षण किये जाने की कार्यवाही 21 दिसंबर को जिला पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे हुई। इसमें कलेक्‍टर श्री अजय गुप्‍ता द्वारा मनोनीत प्राधिकृत अधिकारी सुश्री गुन्‍चा सनोबर(आई.ए.एस.) अपर कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में श्री रवि वर्मा डिप्‍टी कलेकटर सीहोर, श्री संदीप श्रीवास्‍तव परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सीहोर, श्री कमलेश शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में वार्ड आरक्षण की कार्यवाही सम्‍पन्‍न की गई।

कार्यवाही के दौरान राजनैतिक दल के जन प्रतिनिध श्री राजकुमार गुप्‍ता, श्री राजू सिकरवार, श्री रामगोविंद, श्री राजीव गुजराती, सीहोर की उपस्थिति में वार्ड आरक्षण की कार्यवाही सम्‍पन्‍न की गई । म.प्र. शासन लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय भोपाल से कोरोना वायरस के संबंध में जारी दिशा निर्देश के अनुपालन में वार्ड आरक्षण प्रक्रिया में आगन्‍तुक नागरिकगण एवं अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा मास्‍क पहनकर एवं सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की।
आज संपादित नगर परिषद शाहगंज में करवाये गये वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही चक्रानुक्रमानुसार की गई जो

निम्‍नानुसार है- वार्ड क्रमांक-1 महात्‍मागांधी वार्ड अन्‍य पिछडा वर्ग (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 2 महारानी लक्ष्‍मीबाई वार्ड- अन्‍य पिछडा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक-3 देवी अहिल्‍याबाई वार्ड अनारक्षित(मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 4 डॉ. अम्‍बेडकर र्वार्ड- अनु0जाति (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 5- महर्षि वाल्‍मीकी वार्ड अनु0जाति (महिला), वार्ड क्रमांक 6- डॉ जाकिर हुसैन वार्ड  अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 7 छत्रपति शिवाजी वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 8 सरदार वल्‍लभ भाई पटेल वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 9 लाल बहादुर शास्‍त्री वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 10 स्‍वामी विवेकानंद वार्ड अन्‍य पिछडा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 11- श्री चन्‍द्र शेखर आजाद वार्ड अनारक्षित (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 12- भगतसिंह वार्ड अनारक्षित (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 13 डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड अन्‍य पिछडा वर्ग (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 14- पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय वार्ड अनारक्षित (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 15- रानी दुर्गावती वार्ड अनुसूचित जनजाति (मुक्‍त) की आरक्षण प्रक्रिया संपन्‍न की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!