Spread the love

आष्टा। कल शाम को आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम आनंदीपुरा निवासी अकेसिह पिता चैनसिंह उम्र लगभग 32 वर्ष,इनकी पत्नी हेम कुंवर पति अकेसिह उम्र 27 वर्ष ने अपने दो मासूम पुत्रो अजय पुत्र अकेसिंह उम्र 12 वर्ष, विजय पुत्र अकेसिंह उम्र 10 वर्ष ने कोई अज्ञात जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवनलीला खत्म करने के प्रयास किये थे।

स्वास्थ में सुधार,इलाज जारी

इन चारों का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज जारी है,हमारे भोपाल स्तिथ सूत्रों ने बताया कि अकेसिंह,हेमकुंवर एवं एक बालक की हालत अब खतरे से बहार बताई जा रही है,वही एक बालक की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है,सभी का इलाज जारी है।

खतरे से बहार इलाज जारी

घटना के बाद से अभी तक इस घटना के पीछे तांत्रिक क्रिया के दौरान घटी कोई घटना को दबाने के नाम पर तांत्रिक गिरोह द्वारा पीड़ित से 4 लाख की मांग करना, कारण उभर कर सामने आया है.! वैसे आष्टा पुलिस अभी इस तरह की किसी भी बात,कारण की कोई पुष्टि नही कर रही है।

श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन टीआई आष्टा


आष्टा टीआई श्री सिद्दार्थ प्रियदर्शन का कहना है इस घटना के पीछे पारिवारिक जमीनी विवाद,इस विवाद से मुक्ति के लिए तंत्रमंत्र की क्रियाओं का कराना, बड़ी राशि की मांग करना आदि उभर कर सामने आई है,जिसकी तह में जाने के प्रयास में पुलिस जुटी है,जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा ऐसी उम्मीद है।
कल शाम जैसे ही यह खबर आई उसके बाद पूरा पुलिस एवं प्रशासन सक्रिय हुआ। रात्रि में ही आष्टा एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी श्री मोहन सारवान,आष्टा टीआई श्री सिद्दार्थ प्रियदर्शन,तहसीलदार श्री रघुवीरसिंह मरावी अधीनस्थों के साथ ग्राम आनन्दीपुरा,सीहोर,भोपाल तक पहुचे।

आष्टा थाने के ग्राम आनन्दीपुरा की घटना


कल घटना के बाद से ही पुलिस और प्रशासन इस घटना के पीछे क्या कारण रहा की,एक ही परिवार के इन चारों सदस्यों ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यो उठाया,वो लोग कौन है जिनके कारण इस परिवार को इतना घातक कदम उठाने के लिये बाध्य किया,जो लोग इसके पीछे है वे इस पीड़ित परिवार से क्या चाहते थे..? जैसे एक नही कई अनसुलझे प्रश्नों के साथ पुलिस इस घटना के पीछे जो भी कारण हो,जो भी लोग है उसकी तह में जाने में कल रात से ही जुटी है।

आष्टा हैडलाइन की खबर पर नजर


हमारे सूत्रों से खबर है की इस घटना को लेकर जो जो बातें सामने आई उसकी कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस को कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां लगी जिसके आधार पर वो मुकाम तक पहुची भी है,आपुष्ट खबर है की आष्टा पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए कुछ को लाई भी है,और अभी इस ही मामले में किसी की ओर भी तलाश है।
उम्मीद है,पुलिस इस मामले में जिन कड़ियों को जोड़ते हुए जहा तक पहुची है,वो सफलता में बदले ओर इस घटना के कारणों का खुलासा हो।

श्री विजय कुमार मंडलोई एसडीएम आष्टा


इस मामले में आष्टा एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई का कहना है कारणों को लेकर अभी कुछ भी नही कहा जा सकता है,पुलिस पूरी तरह से कारणों तक पहुचने के लिये जांच में जुटी है।
पुलिस इस बात की ही तह में जाने में जुटी है की वो कौन है जो इस परिवार से पैसों की मांग करता था,पैसों की मांग क्यो की जा रही थी आदि आदि…!


हमारे सूत्र यह भी बता रहे है की इसके पीछे कोई झाड़फूंक,तंत्र मंत्र जैसा भी कोई कारण की भी चर्चाओं की खबर है.?
कारण कुछ भी हो वो तो पुलिस की जांच के बाद ही सपष्ट होगा,लेकिन इस घटना ने कई छोटे बड़े चिंतनीय प्रश्न जरूर खड़े कर दिये है..! जो निश्चित चिंता के कारण है। वही कल घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले के कारणों की खोज को लेकर अति गम्भीरता से जांच में जुटी है।

जमीनी विवाद है कारण


खबर है की पीड़ित जमीनी विवाद से मुक्ति को लेकर किसी फर्जी तंत्र मंत्र गिरोह के सम्पर्क में आ गया था,अमलाह के आगे किसी श्मशान में तंत्र मंत्र की क्रियाओं के दौरान एक व्यक्ति की नकली मौत के बाद पीड़ित अकेसिंह से नकली मौत का मामला दबाने के नाम पर 4 लाख की मांग करना,मामला 2 लाख में तय होना,इस राशि को पाने के लिए पीड़ित पर दबाब बनाना,तंग आ कर आखिरकार जहर का सेवन कर परिवार के चारो सदस्यों ने अपनी जीवनलीला को समाप्त करने जैसा कदम उठाना पड़ा। जो इस पीड़ित परिवार से बड़ी राशि की मांग कर रहा था,उसी से तंग आ कर पीड़ित अकेसिंह के पूरे परिवार के साथ ये जानलेवा कदम उठाया.? इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगो को उठाया है,उनसे पूछताछ भी जारी है,कुछ की ओर तलाश है। आष्टा पुलिस का कहना है जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!