राजेश बागवान माली
लाड़कुई । आदिम जाति सेवा सरकारी समिति लाडकुई द्वारा अरिहंत वेयरहाउस लाडकुई में सोयाबीन खरीदी का कार्य किया जा रहा है । समिति द्वारा अब तक 14 हजार 500 कुंटल सोयाबीन की खरीदी की जा चुकी है । आज अधिकारियों ने अरिहंत वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण में कृषि उपसंचालक के के पांडे,मार्कफेड जिला प्रबंधक वामनकर ने किसानों से की जा रही खरीदी के संबंध में चर्चा की और खरीदी के दोरन आने वाली समस्याओं को जाना एवं किसानो की समस्या सुनकर व्यवस्थाओं का शीघ्र दुरुस्त कर खरीदी कार्य को सुचारू करने के दिशा निर्देश दिए ।
कल सलाट बुकिंग का अंतिम दिन है किसानों से शीघ्र सोयाबीन खरीदी के दिशा निर्देश दिए और कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो आसानी से उनकी उपज खरीदी के सारे प्रबंध किए जाएं । कई किसानों ने बताया कि विगत तीन-चार दिनों से हम लाइन में लगे हुए हैं हमारे सलाट के भी अंतिम तिथि चल रही है ।
शीघ्र हमारी उपज तुलाई जाए । इस दौरान समिति प्रबंधक जनार्दन शर्मा, समिति कर्मचारी मनोज साहू, महेंद्र ठाकुर, राजकुमार ठाकुर से भी चर्चा कर कांटो की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये । साथ ही सुबह जल्दी तौल चालू करने के निर्देश दिए
ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो ।