“सुशासन दिवस एवं वीर बाल दिवस कार्यक्रम के लिये भाजपा जिला अध्यक्ष ने धारासिंह पटेल को कार्यक्रम का जिला प्रभारी नियुक्त किया
भाजपा जिला,मंडल,बूथ स्तर पर 25 को सुशासन दिवस एवं 26 को वीर बाल दिवस मनायेगी”
भारतीय जनता पार्टी सीहोर के जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल को 25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं 26 दिसम्बर को साहिबजादों की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाता है।
दोनों कार्यक्रमो का जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल को जिला प्रभारी एवं भूपेंद्रसिंह सिसोदिया व ओम पटेल को सह प्रभारी नियुक्त किया है। सीहोर जिले के सभी 24 मंडलो में 25 एवं 26 दिसम्बर को उक्त दोनों कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
भाजपा इन दोनों सुशासन एवं वीर बाल दिवस पर जिले से लेकर मंडल ओर बूथ स्तर तक प्रदेश नेतृत्व द्वारा दीये कार्यक्रमो का आयोजन करेगी।
“माता पिता के चरणों मे ही स्वर्ग है,उनकी सेवा करो-मिठ्ठूपुरा सरकार”
चार पदार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष एक साथ पाना चाहते हो तो माता-पिता की सेवा करो। क्योंकि माता-पिता के चरणों में ही स्वर्ग है। मंदिर की मूर्ति तो हम खरीद कर लाए हैं। पर हमारा शरीर तो स्वयं माता-पिता से बना है। इसलिए जब तक घर में माता-पिता प्रसन्न नहीं होंगे। मंदिर के भगवान भी प्रसन्न नहीं हो सकते। मां की ममता और पिता की क्षमता का कोई अंत नहीं है। इसलिए प्रयास करें कि हमारे कारण हमारे माता-पिता के आंखों में आंसू ना आए।उनके आंसू तेजाब का काम करते हैं। जिस घर में मां-बाप हंसते हैं। उसी घर में देवता बसते हैं।
उक्त बहुत ही अनुकरणीय विचार बजरंग सेना परिवार द्वारा नया दशहरा मैदान में आयोजित सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ के चतुर्थ दिवस भागवत भूषण संत श्री मिट्ठू पुरा सरकार द्वारा प्रकट किए गए। कथा में विभिन्न क्षेत्र से पधारे संतो ने मंत्रो द्वारा भागवत जी का पूजन कर कथा व्यास मिट्ठू पुरा सरकार का स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किया।
आगे कथा में भक्त प्रहलाद जी का चरित्र, गज और ग्रह की कथा, देवासुर संग्राम, समुद्र मंथन, “भक्त ध्रुव जी का चरित्र, वामन अवतार, कलयुग आगमन के साथ ही श्री राम कथा का संक्षेप में वर्णन किया। इसके बाद भगवान श्री कृष्ण के जन्म की पूरी कथा को बड़े ही विस्तार से भाव पूर्वक श्रवण करवाया। भगवान के जन्म के समय, नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।
के गगन भेदी नारों से सारा पंडाल गूंजायमान हो गया। संगीतकार देवेंद्र मेवाड़ा के मधुर बधाई भजनों को सुनकर सारे श्रोता भाव विभोर होकर झूमने लगे। बालकृष्ण द्वारा माखन के मटकी तोड़ी गई। भगवान के जन्म के समय ढोल नगाड़े आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। प्रसाद चंदर सिंह ठाकुर गवाखेड़ा की और से वितरण किया गया। राजेन्द्रसिंह ठाकुर ने भागवत जी का पूजन किया।
इस अवसर पर धारा सिंह पटेल, राधेश्याम दलपति, भागवत मेवाड़ा, ज्ञानचंद पटेल, कमल सिंह टीपा खेड़ी, अक्षय शर्मा, जुगल पटेल, मानसिंह कुरावर, दीपक मारुति, लीलाधर शर्मा, अजय मितवाल, लखन परमार,कमल सिंह लाखिया, मेहरबान सिंह रोल खेड़ी,
जीवन सिंह अध्यापक,राजेंद्र सिंह ठाकुर, संजीव सोनी पांचम, नरेंद्र सिंह ठाकुर, सुनील बैरागी, राजेंद्र गुणवान, दिनेश पवार,जगदीश खत्री, मनीष धारवा, मदन सिंह मुरावर, नरेंद्र भाटी, लखन पाटीदार, संजय वर्मा, बाबा रामदेव महिला मंडल ,बंजारी धाम महिला मंडल, संध्या बजाज, मनोहर भोजवानी, रतन सिंह ठाकुर शुभम सोनी, कुमेर सिंह, लीलाधर शर्मा, सहित बड़ी संख्या में भक्तगण पधारे कथा का रसपान किया।
“सीहोर के थाना जावर क्षेत्र में 45 वर्षीय व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-112 एफ आर व्ही ने व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया”
सीहोर के थाना जावर क्षेत्र में खजूरिया गाँव में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 19-12-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जावर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112 स्टाफ सैनिक रमेश पँवार पायलेट राहत अली ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 45 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। डायल 112 एफ आर व्ही द्वारा पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल जावर पहुँचाया गया। डायल 112 जवानों की तत्परता से पीड़ित व्यक्ति को समय पर उपचार मिला।
“बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे को लेकर आज सीहोर में भी भाजपा-कांग्रेस आई आमने सामने नजर”
संसद से सड़क तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को लेकर संसद एवं राज्यसभा में जो चल रहा है वो सभी के सामने टीवी,समाचार पत्रों,सोशल मीडिया के माध्यम से सामने है। आज संसद परिसर में जो घटना क्रम घटा जिसमे भाजपा के दो सांसदों का संसद रूपी पवित्र लोकतंत्र के मंदिर की भूमि पर लहू टपका ।
जो भी हुआ उसे कोई भी उचित नही कह सकता है। ये आमने सामने का मामला कहा जा कर थमेगा नही कह सकते है। आज ऐसा ही हल्का फुल्का भाजपा कांग्रेस का आमना सामना सीहोर में भी नजर आया । पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला ज्यादा आगे नही बढ़ा और आंदोलन सम्पन्न हो गया।
“घर मे आरओ पानी की केन रखने आये युवक ने घर मे से उड़ाया मोबाईल, जम कर हुई धुनाई”
अगर आपके घर मे किसी सेवा को देने वाला कोई कर्मी आये तो सावधान ओर सतर्क रहें,ये इसलिए लिखना पढ़ रहा है कि आज आष्टा नगर की सांई कालोनी में रहने वाले एक सभ्रांत एवं प्रतिष्ठित परिवार के घर मे आरओ के पानी की केन रखने आये युवक ने घर के अंदर पानी की केन रखने के बाद वापस लौटते वक्त परिवार के एक सदस्य का सीढ़ी पर रखा मोबाइल उड़ा दिया।
जब परिवार को मोबाइल नही मिला तब खोजबीन की,कैमरे टटोले तब वो उसमे नजर आया इसे खोजा पकड़ा जम कर धुनाई हुई तब उसने कबुला सूचना पर पुलिस भी आ गई पूछताछ के बाद ज्ञात हुआ की उक्त मोबाइल चोर ने चुराया मोबाइल किसी ओर को दे दिया है। वो वापस ला कर सौपा। ओर मामला शांत हो गया। इस घटना ने यह संदेश दिया है की आप भी सतर्क सावधान रहें…