Spread the love

राजेश बागवान

लाड़कुई। सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय, लाड़कुई में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बेसिक ऑफ कंप्यूटर फंडामेंटल्स विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स का आज शुभारंभ किया गया। इस कोर्स के लिए श्री सुमित सिंह परिहार, संचालक, A-1 आईटीआई, नसरुल्लागंज को प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है।

इस कोर्स में महाविद्यालय के कुल 40 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक पंजीकरण किया है। यह कोर्स विद्यार्थियों को कंप्यूटर के मूलभूत सिद्धांतों और उपयोग के बारे में सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करेगा। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और इस तरह के कोर्स को करियर विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती शिम्पी मौर्या ने भी इस पहल को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।
यह सर्टिफिकेट कोर्स आने वाले दिनों में विद्यार्थियों को डिजिटल युग की आवश्यकताओं को समझने और अपने कौशल को मजबूत करने में मदद करेगा।

You missed

error: Content is protected !!