आष्टा । आष्टा नगर की जीवनदायनी मां पार्वती नदी के किनारे स्थित प्राचीन शंकर मंदिर के सामने स्थित मजार के आसपास का रोड पिछले दिनों शंकर मंदिर मार्ग के कांक्रीट रोड निर्माण के दौरान नपा द्वारा छोड़ दिया गया था । जिसको लेकर रोड निर्माण के दिन के बाद से ही वाद विवाद,आरोप प्रत्यारोप की स्थिति बनी हुई थी ।
नगर के नागरिकों का कहना था कि आखिर नगर पालिका ने मजार के आसपास का रोड क्यों छोड़ा.? इसको लेकर 2 दिन पूर्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं नगर पालिका को एक ज्ञापन सौपा था । जिसमें चेतावनी दी गई थी कि नपा ने बिना किसी कारण के उक्त रोड को छोड़ा है।
अगर छोड़े गए उक्त रोड का निर्माण कार्य पुन शुरू न किया गया एवं छोड़े गए स्थान पर पुनः कांक्रीट रोड का निर्माण नहीं किया गया तो सोमवार से तहसील कार्यालय के सामने हिन्दू उत्सव समिति सकल हिंदू समाज के साथ तहसील के सामने धरना प्रदर्शन शुरू करेगा। उक्त ज्ञापन के बाद स्थानीय प्रशासन पुलिस और नगर पालिका हरकत में आई ।
एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा के निर्देश पर उक्त स्थल के आस पास जो एरिया छोड़ा गया है उक्त स्थल का कंक्रीड रोड निर्माण कराने के निर्देश सीएमओ को दिए गए ।
सौ. आष्टा हैडलाइन परिवार
आज प्रातः नगर पालिका द्वारा उक्त छोड़े गए रोड का कांक्रीट रोड निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रशासन,नपा,पुलिस का पूरा अमला मौके पर पहुंचा ।
प्रातः जरूर कुछ वाद-विवाद की स्थिति बनी । लेकिन दोनों पक्षों की ओर से संवाद सहयोग और सहनशीलता के कारण एक अच्छा परिणाम आपसी चर्चा,समझाईस ओर सहनशीलता के कारण सामने निकल कर आया।
तथा संवाद और सहयोग से यह तय हुआ की मजार के आसपास चारों ओर पांच-पांच फीट का स्थान छोड़कर शेष बचे पूरे रोड पर कांक्रीट रोड का निर्माण किया जाए तथा मजार के ओटले पर तीन तीन फीट की ऊंची रेलिंग लगा कर उसे सुरक्षित किया जाये।
इस पर सभी पक्ष सहमत हुए और दोपहर बाद तेजी से कांक्रीट रोड निर्माण का कार्य पुनः प्रारंभ हुआ । शाम को भी कुछ हल्का बाद विवाद हुआ । लेकिन मौके पर उपस्तिथ एसडीओपी आकाश अमलकर ने अपना रुख बता कर सभी को संदेश दे दिया कि शांति व्यवस्था बनाये रखे । मौके पर टीआई रविन्द्र यादव भी सादल बल के पहुच गये बस उसके बाद मौके पर शांति व्यवस्था निर्मित हो गई।
पुलिस की शक्ति के कारण उक्त स्थल पर गर्मागर्मी करने वाले यत्र तत्र हो गये। तथा दोनों पक्षों के सहयोगात्मक रूख के कारण उक्त स्थल पर कांक्रीट रोड कार्य जारी रहा। आज दिन भर मौके पर एसडीओपी श्री आकाश अमलकर, डीआई रविंद्र यादव, सीएमओ राजेश सक्सेना,इंजीनियर प्रमोद साहू एवं नपा एवं आष्टा थाने का बल पूरे समय मौके पर उपस्थित रहा।
निश्चित रूप से आज बरसों से चला आ रहा विवादित मामला आपसी संवाद सहयोग और सहनशीलता के परिणाम स्वरूप हल हो गया संवाद में यह तय हुआ कि उक्त मजार जिसके चारों तरफ पांच पांच फीट का एरिया छोड़ा जाएगा
तथा इसके चारों ओर 3 फीट की जाली लगा दी जाएगी ताकि उक्त मजार सुरक्षित रहे । आज पूरे समय मौके पर वार्ड क्रमांक 4 के वरिष्ठ पार्षद भैया मियां,हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट भी पूरे समय मौके पर उपस्थित रहे ।
इनका कहना है
आष्टा नगर के शंकर मंदिर रोड के निर्माण के दौरान कुछ इशू होने के कारण मंदिर के सामने का रोड छोड़ा गया था। आज वर्षो से चली आ रही समस्या का सभी पक्षो से चर्चा,संवाद, सहयोग से हल निकाला । मजार के चारो ओर 5-5 फिट का एरिया छोड़ शेष पूरे स्थल पर नपा ने कांक्रीट कराने का कार्य शुरू किया। मजार के ओटले पर चारो ओर तीन तीन फीट ऊंची रेलिंग लगाने पर भी सहमति बनी है-राजेश सक्सेना सीएमओ नपा आष्टा