Spread the love

राजेश बागवान माली

लाडकुई । आज मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर लाडकुई में सम्पन्न हुआ । मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान 11 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हुआ है जो 26 जनवरी 2025 तक चलेगा । इसी के अंतर्गत आज लाडकुई ग्राम पंचायत कार्यालय में एक दिवसीय मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना के शिविर का आयोजन हुआ ।

पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, खाद्यान्न पर्ची,आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं कई जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन शिविर में आये। शिविर में शौचालय निर्माण के पांच, प्रधानमंत्री आवास के 36, कुल 46 आवेदन शिविर में प्राप्त हुए । इन सभी का प्रशासन द्वारा शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा ।

आवेदनों का निराकरण सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से होगा। शिविर में शासन के द्वारा समय-समय पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविरों का आयोजन होता रहता है ।

आज शिविर में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । शिविर में राजस्व, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि और अन्य विभागों से भी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर स्थानीय
सरपंच स्वरूप सिंह बनवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक
जनप्रतिनिधि नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष पवन मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर और अन्य कई कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!