“पांच विक्रेताओं के उर्वरक नमूने अमानक पाये गये जिनके क्रय-विक्रय पर लगाया प्रतिबन्धित”
रबी वर्ष 2024-25 में उर्वरक (नियंत्रण) के तहत उर्वरकों के नमूने विश्लेषण के लिए उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गये थे, जिसके विश्लेषण परिणाम के आधार पर उर्वरक नमूने अमानक पाये गये है। उप संचालक पदेन अधिसूचित प्राधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बालागांव एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित लाड़क़ई भैरूंदा उर्वरक NPKS-20.20.0.13 निर्माता कम्पनी इफको जगतारसिंहपुर उड़ीसा, बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति इटारसी भैरूंदा उर्वरक TSP निर्माता कम्पनी पारादीप फास्फेट लिमिटेड भुवनेश्वर,
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति निमोटा भैरूंदा उर्वरक TSP निर्माता कम्पनी कृभको, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बाईखेडी भैरूंदा उर्वरक TSP निर्माता कम्पनी पारादीप फास्फेट लिमिटेड गोवा का उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के खण्ड 26 (क) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये अमानक घोषित उर्वरक के उपलब्ध स्कन्ध के क्रय-विक्रय एवं स्थानान्तरण को सीहोर जिले में तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया जाता है।
उक्त जानकारी पीआरओ द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई।
“मात्र 5 रुपये में ग्रामीण कृषि पंप उपभोक्ताओं को मिलेंगे नवीन विद्युत कनेक्शन
‘सरल संयोजन पोर्टल’ के माध्यम से करना होगा आवेदन”
विद्युत वितरण कंपनी अपने कार्य क्षेत्र में ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं को अब मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध कराने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि कृषि पम्पों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए ऐसे कृषक जो विद्युत की उपलब्ध लाइन के समीप स्थित हैं, उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित किया गया है।
म.प्र.विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नियमों के अनुसार अब निम्न दाब (एलटी) पोल से उपभोक्ताओं द्वारा स्थापित होने वाली सर्विस लाइन में सुरक्षा नियमों की जॉच कर 5 रूपए मात्र में ग्रामीण क्षेत्र में नवीन स्थाई कृषि कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। सरल संयोजन पोर्टल में उपभोक्ता का नवीन कनेक्शन का फार्म भरने की कार्यवाही भी कंपनी के मैदानी अमले द्वारा नियमानुसार की जाएगी। सुरक्षा निधि 1200 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर उपभोक्ता के प्रथम बिल में जोड़ी जाएगी।
“बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये एसडीएम,एसडीओपी ने की बैठक,सोमवार से शुरू होगी कार्यवाही”
आष्टा अनुभाग में सुगम यातायात ,अवैध अतिक्रमण हटवाने एवं सब्जी मंडी के विस्थापन को लेकर अनुभागीय अधिकारियों की बैठक हुई । कई मुख्य पहलुओं पर हुई चर्चा । कन्नोद रोड, पार्वती पुल व सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटवाया जावेगा। आज आष्टा शहर सहित आष्टा अनुभाग में अतिक्रमण हटाने एवं यातायात को सुगम बनाने हेतु आष्टा एसडीएम व एसडीओपी आष्टा द्वारा तहसील कार्यालय में संबंधित अधिकारियों सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका सीएमओ, तहसीलदार आष्टा व पटवारी आष्टा के साथ बैठक ली गई ।
जिसमें आष्टा शहर सहित आष्टा तहसील में अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई । जिसमें आष्टा शहर के सब्जी मंडी में अतिक्रमण को लेकर सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष के साथ बातचीत कर मंडी हेतु आवंटित स्थान पर ही सब्जी मंडी लगाने हेतु सहमति बनी एवं रोड पर अवैध रूप से मंडी लगाने पर पहले 3 दिन समझाइस दी जावेगी एवं नही मानने पर सोमवार से चालानी कार्यवाही किया जाना तय किया गया। पार्वती पुल , पुराना बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र में आवश्यक एकांकी मार्ग, नो पार्किंग आदि के साइन बोर्ड लगाये जावेगे एवं अतिक्रमण हटाने हेतु तीन दिवस तक समझाइश के बाद चालानी कार्यवाही करना तय किया गया ।
भोपाल नाके से लेकर पूरे कन्नौद रोड पर अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले नगर पालिका द्वारा चूने की लाइन डालकर तीन दिवस तक मुनादी कराई जाएगी ।
इसके बाद ना मानने वालों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
हाईवे के किनारे ढाबों पर संबंधित विभागों की टीम तथा पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जावेगी ।
जावर जोड़ के आसपास अतिक्रमण को हटाने हेतु पहले समझाईश दी जाएगी उसके उपरांत नही मानने वालो पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी। उक्त बैठक में एसडीएम आष्टा श्रीमती स्वाति मिश्रा , एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर, सब इंजीनियर लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार आष्टा, सीएमओ नगर पालिका आष्टा, आष्टा कस्बे के पटवारी, सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
“इनरव्हील क्लब टीम ने गरीब बस्ती में जाकर बच्चों व परिजनों को स्वेटर,कंबल एवं अंडर गारमेंट्स वितरित किए”
इनरव्हील क्लब ने गरीब बस्ती में जाकर ठंड से राहत दिलाने हेतु बच्चों को स्वेटर ,अंडर गारमेंट्स और बिस्किट बांटे और बड़ों को कंबल बांटे। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इन दिनों ठंड अधिक होने से गरीबों के बच्चों एवं परिवार वालों को हमने ठिठुरते हुए देखा।
हमारी टीम ने तुरंत ही निर्णय करके बच्चों के लिए स्वेटर,अंडर गारमेंट्स, बिस्कुट एवं बड़े सदस्यों के लिए कंबल लाकर उन्हें वितरित किए। श्रीमती शर्मा ने कहा कि 50 स्वेटर बच्चों को दिए। ठंड से राहत दिलाने वाले स्वेटर एवं कंबल अपने हाथों में आते ही बच्चे एवं परिजनों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली ।
यह मुस्कान हमारी पहल की सफलता है। उन्होंने कहा हम राष्ट्रीय एवं धार्मिक पर्वों पर भी गरीब बस्तियों में जाकर उनके साथ पर्व मनाते हैं और मिष्ठान आदि सौंपते हैं।इस अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा ,सचिव श्रीमती सुनीता सोनी, कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश सोनी , श्रीमती जया पारसमल बोहरा,श्रीमती प्रतिभा जीएल नागर ,श्रीमती गीता सोलंकी आदि उपस्थिति रही।
“नपा अध्यक्ष ने 68 वीं राज्य स्तरीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ”
सीहोर स्थित शासकीय आवासीय स्कूल में 68 वी राज्य स्तरीय “रोप स्कीपिंग ” कीड़ा प्रतियोगिता का नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर एवं लोक शिक्षण संचनालय के पर्यवेक्षक श्री शैलेश शुक्ला ने शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेंगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी संभागों से 490 प्रतिभागी एवं ऑफिशल्स सम्मिलित हुए हैं।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने कहा कि खेल हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन, नियमित अभ्यास एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए सक्षम भी बनाते हैं। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दीं।
नपा अध्यक्ष श्री राठौर ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं Sold। इस अवसर पर आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य श्री आलोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।