आष्टा । पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संपत्ति संबंधी अपराधों को संवेदनशीलता तथा त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में थाना आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव की टीम द्वारा थाना आष्टा में दर्ज अपराध क्रमांक 683/24 धारा में चोरी गये टायर व डीजल को बरामद कर 02 चोरो पकडने में आष्टा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है ।
दिनांक 02.12.2024 को फरियादी मंडी व्यापारी जितेन्द्र धारीवाल द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया की वह गल्ला मंडी मे अपनी दुकान विनायक ट्रेडर्स के सामने अपना ट्रक खडा करके घर गया था । सुबह देखा तो ट्रक के 02 टायर .02 स्टेपनी नही थे व डीजल टेंक भी खाली था । कोई अज्ञात चोर ट्रक से उक्त सामान चोरी कर ले गया ।
शिकायत पर थाना आष्टा मे अपराध. क्रमांक 683/2024 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में मुखबिरी और तकनीकी साधनो के माध्यम से उक्त चोरों को पकड़ा गया।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी,1.जोगेन्द्र पिता देवसिंह 25 साल नि.कवटिया नाला थाना सिद्दीकगंज 2.दिनेश पिता माखनसिंह 26 साल नि. कवटिया नाला सिद्दीकगंज को गिरफ्तार कर इनके पास से 02 टायर, 02 स्टेपनी,50 लीटर डीजल कीमती करीब-70 हजार रूपये जप्त किये है।
मिली इस सफलता में निरी. रविन्द्र यादव थाना प्रभारी आष्टा,सउनि. अनिल धाकड,प्रआर. पवन वाडिया,आर.शिवराज,आर. शुभम,आर.विनोद ,आर,विनोद आर.प्रवीण आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।