आष्टा । 5 दिसम्बर को जिस मनोज परमार के घर व उसके अन्य ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी थी जिसमे ईडी ने कई दस्तावेज आदि जप्त किये थे।
ईडी की रेड पढ़ने के बाद 13 दिसंबर को आष्टा नगर के शांति नगर कॉलोनी में मनोज परमार एवं उनकी पत्नी श्रीमती नेहा परमार द्वारा अपने निवास पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।
उक्त आत्महत्या के मामले में आष्टा से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने दो दिन पूर्व इस मामले की जांच हेतु आष्टा एसडीओपी श्री आकाश अमलकर के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय जांच दल गठित किया गया था
जिसमें आष्टा थाना प्रभारी रविंद्र यादव सहित अन्य सदस्य शामिल है । उक्त गठित जांच दल ने इस आत्महत्या मामले को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है । आष्टा एसडीओपी श्री आकाश अमलकर जो की इस जांच दल के प्रमुख है ने खास चर्चा में इस प्रतिनिधि को बताया कि मनोज परमार एवं उनकी पत्नी नेहा परमार द्वारा शगुन गार्डन के पास स्थित उनके निवास पर 13 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी ।
उस मामले की जांच जिला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में शुरू की गई है । उक्त घटना को लेकर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है । उन चिन्हित लोगों से बयान लेने का क्रम शुरू किया गया है । चर्चा में श्री आकाश अमलकर ने अन्य कई प्रश्नों के कोई जवाब नही दिये केवल यही बताया की पूरा मामला जांच में है,जो जो बिंदु इस मामले को लेकर सामने आयेंगे सभी पर बारीकी से जांच होगी।