सीहोर । रबी वर्ष 2024-25 में उर्वरक (नियंत्रण) के तहत उर्वरकों के नमूने विश्लेषण के लिए उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गये थे, जिसके विश्लेषण परिणाम के आधार पर उर्वरक नमूने अमानक पाये गये है। उप संचालक पदेन अधिसूचित प्राधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बालागांव एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित लाड़क़ई भैरूंदा उर्वरक NPKS-20.20.0.13 निर्माता कम्पनी इफको जगतारसिंहपुर उड़ीसा, बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति इटारसी भैरूंदा उर्वरक TSP निर्माता कम्पनी पारादीप फास्फेट लिमिटेड भुवनेश्वर,
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति निमोटा भैरूंदा उर्वरक TSP निर्माता कम्पनी कृभको, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बाईखेडी भैरूंदा उर्वरक TSP निर्माता कम्पनी पारादीप फास्फेट लिमिटेड गोवा का उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के खण्ड 26 (क) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये अमानक घोषित उर्वरक के उपलब्ध स्कन्ध के क्रय-विक्रय एवं स्थानान्तरण को सीहोर जिले में तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया जाता है।
उक्त जानकारी पीआरओ द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई।