“पार्वती थाना पुलिस की कार्यवाही.. बलात्कार के आरोपी को 8 घंटे में किया गिरफ्तार”
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता तथा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा के नेतृत्व में थाना पार्वती के अपराध क्रमांक 467/24 धारा 64, 332(बी) बीएनएस में आरोपी को 8 घंटे में गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 16 दिसंबर 24 को पीड़िता ने थाना पार्वती उपस्थित होकर शिकायत की कि जब वह घर में सो रही थी तो आरोपी ने घर में घुसकर पीड़िता के साथ गलत काम किया था। आवाज सुनकर पीड़िता के परिजन आए तो उन्हें देखकर आरोपी भाग गया था।पीड़िता के बताएं अनुसार आरोपी रामदयाल मालवीय पिता गुड्डू मालवीय उम्र 22 वर्ष निवासी खामखेड़ा को त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पार्वती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चिन्मय मिश्रा,चौकी मैना प्रभारी उपनिरीक्षक हरिनारायण वर्मा,आरक्षक राहुल वर्मा, सैनिक सुनील वर्मा एवं समस्त स्टाफ थाना पार्वती का सराहनीय योगदान रहा ।
“जिले के समास्त शासकीय महाविद्यालयों में लायसेंस शिविरों का आयोजन
बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले इस योजना-अभियान का जरूर लाभ उठायें
शासकीय महाविद्यालय जावर में 18 एवं आष्टा में 30 दिसम्बर को शिविर आयोजित होगा”
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त महाविद्यालयों में 18 दिसम्बर से 16 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिला परिवहन अधिकारी में बताया कि प्रथम शिविर शासकीय महाविद्यालय जावर में 18 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा । जिला परिवहन अधिकारी सीहोर ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय, गोपालपुर में 19 दिसम्बर को, शासकीय महाविद्यालय, शाहगंज में 20 दिसम्बर को,
शासकीय कन्या महाविद्यालय, सीहोर में 23 दिसम्बर को, शासकीय महाविद्यालय, रेहटी में 24 दिसम्बर को, शासकीय महाविद्यालय, आष्टा में 30 दिसम्बर को, शासकीय महाविद्यालय, इछावर में 02 जनवरी,2025 को, शासकीय महाविद्यालय, लाडकुई में 03 जनवरी को, चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय, सीहोर में 08 जनवरी को, शासकीय महाविद्यालय, बुधनी में 9 जनवरी को,शासकीय महाविद्यालय, भैरूंदा में 10 जनवरी को और शासकीय महाविद्यालय, बकतरा एवं डोबी में 16 जनवरी,2025 को लायसेंस शिविर का आयोजित यिा जायेगा।
लर्निंग लायसेंस के लिए ऑनलाईन 20 प्रश्नों में से 12 प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है और आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाईल (ओटीपी के लिए) लायसेंस शुल्क महिला के लिए नि:शुल्क है और पुरूष के लिए दो पहिया वाहन के लिए 225 रूपये, चार पहिया वाहन 225 रूपये
दो पहिया एवं चार पहिया वाहन के लिए 425 रूपये देय होगा।
“मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर लगे मेले में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत”
नगर के सेमनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता, बेस्ट डेकोरेशन एंड टॉप कलेक्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आज संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। बाल मेले में
कक्षा सातवीं से अनंत अजनोदिया, जीत कुशवाह, लोकेंद्र जायसवाल, प्रतीक उज्जैनिया, विजेंद्र परमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा आठवीं से गणेश सेन व प्रांजल सोनी एवं कक्षा छठवीं के कार्तिक मितवाल व रणवीर मितवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा छठवीं के कार्तिक मालवीय, राघवेंद्र परमार, ऋषि कुशवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एवं कक्षा आठवीं के यश चोपरा, यजन चोपरा, अरशान खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा दसवीं की छात्रा खुशी परमार, साक्षी जैन, अंजलि गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा दसवीं से सक्षम, अक्षत सेन, राज कुशवाहा, ऊमर, मोहित सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ कक्षा 12वीं से कन्हा वर्मा, सहज वर्मा, हिमांशु परमार, ऋषभ वर्मा, निलाक्षी, संध्या परमार, सृष्टि अजनोदिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी के साथ कक्षा 9वी से मानव वर्मा, ऋषिराज ठाकुर, प्रीत जाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल मेले स्वच्छता, बेस्ट डेकोरेशन एंड टॉप कलेक्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए!
संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने बच्चो की सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
“काशिप संगीत कला केंद्र ने तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को दी श्रद्धांजली,श्रीवादी ने अपने हाथों से बनाये उस्ताद के चित्र पर चढ़ाये पुष्प”
विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के दुखद निधन पर काशिप संगीत कला केंद्र आष्टा के संगीत के सभी विद्यार्थियों ने दो मिनट अपने सभी बाध्य यंत्रों को विराम दे कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । आष्टा नगर की एक मात्र काशिप संगीत कला केंद्र समिति के अध्यक्ष संगीत के शिक्षक श्री रामश्रीवादी ने बताया कि
सभी छात्र छात्राओं ने संगीत नाटक अकादमी,ग्रेमी,पद्मश्री,पद्मभूषण से सम्मानित देश के
सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन जी के दुखद निधन पर कला केंद्र पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे सभी संगीत के विद्यार्थियों ने मेरे द्वारा बनाये गये उस्ताद के चित्र के सामने पुष्प अर्पित किये एवं दीप प्रज्वलित कर उनको मोक्ष की प्राप्ति हो कि कामना की। स्मरण रहे
उस्ताद जाकिर हुसैन के हाथों से काशिप संगीत कला केंद्र की छात्रा कौशिकी श्रीवादी सम्मानित हो चुकी है। वे जितने बड़े थे उतने ही विनम्र भी थे।
“मनोज परमार के बच्चों को पूर्व मंत्री ने सौपी 5 लाख की गुल्लक,कांग्रेस सबका पूरा ध्यान रखेगी दिया भरोसा”
जिस तरह देश के भविष्य को सुरक्षित करने की भावना के साथ बच्चों ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी उसी भावना के साथ हम बच्चों के साथ खड़े हैं अब इन बच्चों के शिक्षा दीक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी हमारी है ।
ईडी की प्रताड़ना से तंग आकर मनोज परमार एवं उनकी पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने पर आज पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा एवं उनके साथ पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक मनोज राजानी पवन वर्मा पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर बलबीर तोमर अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ कुशवाह विक्रम मसताल शर्मा आशिफ जकी हरीश राठौर कैलाश परमार जितेंद्र शोभाखेड़ी बलवान पटेल सूरज सिंह ठाकुर,जितेन्द्र शोभाखेड़ी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय परमार के गृह ग्राम हरसपुर पहुंचे और सज्जन वर्मा ने स्वर्गीय परमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ उनके बच्चे जिया परमार यश परमार जतिन परमार एवं परिवार को ढांढस बधाते हुए कहां कि जिस प्रकार से इन बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी भावनाएं और अपना विश्वास राहुल गांधी जी के साथ प्रकट करते हुए अपनी गुल्लक भेंट की थी
आज इन बच्चों के सर से माता-पिता का साया उठ गया है ऐसी स्थिति में राहुल गांधी जी की सोच के अनुरूप मेरी और पूरे कांग्रेस परिवार की जिम्मेदारी बनती है कि हम इस परिवार और बच्चों के साथ पूरी तरह से खड़े रहे सज्जन वर्मा ने कहा की यही प्रतिबद्धता स्वरूप मैंने और मेरे साथियों ने आज एक बड़ी गुल्लक प्रतीक स्वरूप इन बच्चों को दी है जिसमें लगभग 5 लख रुपए की राशि है जैसा कि बच्चों ने भी कहा की बात आर्थिक सहायता की नहीं है हमें संभल और आपका साथ चाहिए तो यह राशि एक तरह से प्रतीक मात्र है आज जब इन बच्चों के माता-पिता नहीं रहे तो इनके लालन-पालन और उनकी पूरी शिक्षा दीक्षा के साथ ही भविष्य की पूरी जवाबदारी हमारी कांग्रेस की है गुल्लक के साथ ही हम इन बच्चों की पूरी शिक्षा की भी जिम्मेदारी परिवार के सदस्यों की तरह निभाएंगे ।