Spread the love


 

सीहोर । मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, श्री शिवराज सिंह चौहान कल रविवार 20 दिसंबर 2020 को नसरुल्लागंज के ग्राम भिलाई पहुंचेंगे । जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 दिसंबर रविवार दोपहर 12 बजे रायसेन के जमोनिया खेजडा  से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्‍थान कर दोपहर 12:30 बजे नसरुल्लागंज के ग्राम लाडकुई हेलीपेड पर पहुंचेंगे। इसके उपरांत नसरुल्लागंज के ग्राम भिलाई में वनाधिकार पट्टों के वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:00 बजे नसरुल्लागंज के लाडकुई ग्राम से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम भिलाई में होने वाले आयोजन मे 1216 वनाधिकार पट्टों का वितरण वन मित्र पोर्टल के माध्यम से करेंगे। वन अधिकार अधिनियम के तहत दिए जाने वाले पट्टे इछावर के 120, आष्टा के 10,   नसरुल्लागंज के 1077  एवं बुदनी के 18 वनवासियों को  वितरण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री यहां नवनिर्मित कालेज भवन का लोकार्पण करने के साथ ही एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।


आज कलेक्टर श्री अजय गुप्ता  ने ग्राम भिलाई पहुचकर कर होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी जिनकी डयूटी लगी है वे वहां पर उपस्थित थे। कलेक्टर ने संबंधितो को कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, ज़िला पंचायत सीइओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुन्‍चा सनोबर एवं साथ ही जन प्रतिनिधियों में रवि मालवीय व अन्य उपस्थित थे।

“जब तक दवाई नही-तक तक ढिलाई नही”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!