आष्टा । आष्टा होटल व्यापारी संघ के युवा अध्यक्ष आदेश शर्मा का आज देर रात्रि में सोनकच्छ के पास किसी अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद निधन हो गया । आज प्रातः सिविल अस्पताल में उनका पीएम हुआ एवं शव परिजनों को सौपा गया।
अनहोनी हुई घटना की खबर आज प्रातः जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से नगर के नागरिको को लगी किसी को भी विश्वास ही नही हुआ। लेकिन ये अनहोनी घटना घट चुकी थी एवं आदेश शर्मा का निधन कटु सत्य की तरह सबके सामने था।
आज प्रातः जिसने भी उक्त दुखद खबर पढी, सुनी किसी को विश्वास ही नही हुआ। आदेश शर्मा आष्टा भाजपा के नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा के छोटे भाई थे ।
आदेश होटल व्यापारी संघ के अध्यक्ष के साथ साथ व्यापार महासंघ के एक सक्रिय सदस्य भी थे। हाल ही में भाजपा के चल रहे संगठनात्मक चुनाव में वे एक बूथ के अध्यक्ष भी चुने गये थे।
आदेश शर्मा का निधन नगर के लिये एक अपूरणीय क्षति है। आज दुखद घटना में आष्टा नगर ने एक अति सक्रिय युवा नेता,भाजपा का एवं हिन्दू संगठनों का एक सक्रिय कार्यकर्ता खो दिया है।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज दोपहर 12 बजे उनके मानस भवन के पास निज निवास से आदेश शर्मा की अंतिम यात्रा निकलेगी एवं स्थानीय विश्रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
“आष्टा हैडलाइन परिवार भी दुख की इस विकट घड़ी में शर्मा परिवार के साथ खड़ा है एवं आदेश शर्मा के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है”