“वार्ड में पहुंचकर रायसिंह मेवाड़ा ने की वृद्धजनों से आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील”
जिला प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना के मार्गदर्शन में नपा कर्मचारियों द्वारा नगरपालिका आपके द्वार अभियान के तहत 70 वर्ष आयु पार कर चुके वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बनाए जा रहे है। उक्त कार्य का निरीक्षण नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा वार्ड क्रमांक 13 हाथीखाना पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा वृद्धजनों से चर्चा कर आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीब तबके के लोगों को ऊपर उठाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
इसी के चलते भाजपा सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड जैसी जनकल्याणकारी योजना प्रारंभ की है जिससे 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज कराने में आपको सुविधा होगी। ज्ञात रहे कि इस कार्य में नपा अमले के साथ-साथ वार्ड पार्षद एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद ली जा रही है। नगरपालिका का प्रयास हे कि 70 पार कर चुके सभी लोगों के शीघ्र अतिशीघ्र आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकें। नगर के प्रत्येक वृद्धजन जो 70 पार कर चुके है उनसे आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील भी की गई।
निरंतर की जा रही समीक्षा – मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा आयुष्मान कार्ड की प्रगति जानने प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। समय-समय पर बैठक लेकर गति तेज करने के सख्त निर्देश दिए जा रहे है। सीएमओ श्री सक्सेना द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में लगी टीम की माॅनिटरिंग करने पृथक से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें हर घंटे की कार्यप्रगति की जानकारी ली जा रही है। निरीक्षण के दौरान आशुतोष शर्मा, विजय मेवाड़ा, आशीष बैरागी, आकाश चैहान, राहुल बड़ोदिया, कुलदीप सोन, रोहित सोनी, रोहित कालेलकर, प्रियांक शर्मा, आकाश मेवाड़ा आदि मौजूद थे।
“वार्ड 14 एवं 15 में हुआ डामरीकरण कार्य का शुभारंभ”
नगर के प्रत्येक वार्ड में नगरपालिका द्वारा निर्माण और विकास कार्य निरंतर कराया जा रहा है, इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा काॅलोनी में बीआरसी कार्यालय से लेकर भीमपुरा मुख्य मार्ग तक 5 लाख रूपये एवं वार्ड क्रमांक 14 में भाऊबाबा मंदिर से होते हुए मानस भवन तथा श्रीराधाकृष्ण मंदिर तक लागत 8 लाख रूपये से होने वाले डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षदगण तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
भूमिपूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि नगर में भाजपा की नगर सरकार द्वारा निरंतर विकास कार्य की गंगा प्रवाहित हो रही है। नागरिकों से अपील करते हुए विधायक श्री इंजीनियर ने कहा कि नगरवासियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। वहीं नागरिकों के हितार्थ शासन स्तर पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित है, जिसका लाभ भी अधिक से अधिक उठाएं।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा काॅलोनी में मजदूर भाई बड़ी संख्या में निवासरत् है जो दैनिक मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का लालन-पालन करते है। नगरपालिका द्वारा आपकी सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसी के चलते नगरपालिका द्वारा संजीवनी क्लीनिक का निर्माण पूर्ण किया गया है जिसका शीघ्र ही शुभारंभ होगा।
उक्त संजीवनी क्लीनिक में सामान्य सभी बीमारियों का उपचार आपको मिलेगा, अब आपको लंबा सफर तय कर सिविल अस्पताल में नही जाना पड़ेगा। श्री मेवाड़ा ने आगे कहा कि नगर विकास की विभिन्न कार्ययोजनाएं विभागीय स्तर पर तैयार की गई है जो परिषद के सहयोग से शीघ्र ही धरातल पर उतरेगी। इस अवसर पर धारासिंह पटेल,डाॅ. सलीम खान, रूपेश राठौर, महेन्द्र गउखेड़ी, श्याम मालवीय, पूर्व पार्षद भगवतसिंह मेवाड़ा, पत्रकार दिनेश शर्मा, बसंत पाठक, राकेश सोनी, रमेश विश्वकर्मा, चंदरसिंह परमार, अंकित वोहरा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।
“हम होंगे कामयाब विशेष जागरूकता अभियान के तहत दुपाड़िया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
समाज की बुराइयों और कुरीतियों से लड़ने महिलाओं को आगे आना होगा –कुलदीप शर्मा
बालिकाएं शिक्षित होकर आत्म निर्भर बनें — अनीता नागौरी”
हम होंगे कामयाब पखवाड़ा 25 नवंबर से 10 दिसंबर 24 तक हम होंगे कामयाब कार्यक्रम के तहत ग्राम दुपाड़िया माध्यमिक शाला में जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी कुलदीप शर्मा द्वारा उपस्थित बालिकाओं को संबोधित किया गया। बाल विवाह, महिला उत्पीड़न ,जेंडर आधारित हिंसा रोकने हेतु विशेष जागरूकता फैलाएं एवं उपस्थित सभी बालिकाओं को समझाया गया । शासन के निर्देशानुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक हम होंगे कामयाब विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार एवं एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा के मार्गदर्शन में अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, महाविद्यालय में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त अभियान अंतर्गत ग्राम दुपाड़िया के माध्यमिक शाला में बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल विवाह निषेध अधिनियम और इससे संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी परियोजना अधिकारी कुलदीप शर्मा और सुपरवाइजर श्रीमती अनीता नागौरी द्वारा दी गई। उन्होंने उपस्थित सभी को बाल विवाह मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा भी दिलाई। श्रीमती नागौरी ने आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सामाजिक कुरीतियों, बाल विवाह, लिंग भेदभाव के दुष्परिणाम और उनके निवारण के उपायों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को समाज की बुराइयों और कुरीतियों से लड़ने तथा बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को बाल विवाह की रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजर श्रीमती अनीता नागौरी द्वारा बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में जानकारी दी व गुड टच- बेड टच के बारे में भी समझाया ।बालिकाओं को अपना भविष्य सुधारने के लिए शिक्षा जारी रखें एवं आत्मनिर्भर रहे इसके बारे में प्रोत्साहित किया। आष्टा विकास खंड के अनेक ग्रामों की आंगनबाड़ियों में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रमों में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम 2013, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं भारतीय न्याय संहिता 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना अधिकारी कुलदीप शर्मा, प्रधान अध्यापक कमल सिंह भाटी, अध्यापक ललित झंवर,सुपरवाइजर अनीता नागौरी, शिक्षिका विमला नामदेव, सोना सारसिया,हेमराज पोलाया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेणुका मेवाड़ा एवं अनीता मेवाड़ा उपस्थित थे।
“विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी देकर किया जागरूक”
साइबर अपराध के जागरूकता अभियान के तहत थाना शहर आष्टा की टीम ने शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में विद्यार्थियों व स्टॉफ के सदस्यों को जागरूक किया। साईबर अपराधों से बचाव व साईबर ठगी के तरीकों के बारे में जानकारी दी। साइबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार आष्टा के शासकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों को नगर निरक्षक रविंद्र यादव व साइबर विशेषज्ञ अमन व उनकी टीम द्वारा साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्र.प्राचार्य डाॅ.पुष्पलता मिश्रा ने की एवं कार्यक्रम के प्रारम्भ मे विधार्थियों को अतिथि परिचय व विषय की उपयोगिता से डॉ.दीपेश पाठक द्वारा परिचित कराया गया। कार्यक्रम मे नगर निरक्षक यादव ने इस दौरान विद्यार्थियों व महाविद्यालय स्टॉफ के सदस्यों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। साईबर अपराधी किस प्रकार से साईबर अटैक करके लोगों को अपना शिकार बनाते हैं तथा उन्हें मानसिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुंचाते हैं, के बारे में जानकारी दी गई और इन अपराधों से कैसे बचाव करें, इत्यादि के बारे में बताकर जागरूक किया गया, साथ ही साईबर अपराध का शिकार होने पर अपनी शिकायत तुरंत साईबर अपराध हेल्पलाइन पर करने के बारे में बताया गया। टीम सदस्य साइबर विशेषज्ञ अमन ने बताया कि वे किसी भी प्रकार से प्राप्त हुए लिंक को ना खोलें और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें।
साइबर अपराधों को रोकने के लिए हम सबको मिलकर सांझा प्रयास करने होंगे। इस दौरान टीम ने सोशल मीडिया के जरिए हो रहे क्राइम से बचने के कई तरीके भी बताए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अपराध से बचने का सबसे पहला तरीका ये है कि कोई व्यक्ति आपसे दोस्ती करना चाहता है या आपसे चेट करना चाहता है पहले यह देखिए कि क्या आप उस व्यक्ति को जानते हैं। अज्ञात व्यक्ति को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में ना जोड़ें। इसके अलावा किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें, अपना पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर ना करें, सोशल मीडिया प्रोफाइल का मुश्किल पासवर्ड सेट करें।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें। ऐसे कई उपाय करके इस तरह के क्राइम से बच सकते हैं। टीम ने बताया कि साइबर अपराध होने पर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें, साथ ही बताया की साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://www-cybercrime-gov-in पर या नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ.अबेका खरे, डॉ.कृपाल विश्वकर्मा, डॉ.कुमकुम अग्रवाल, डाॅ. सुरेंद्र यादव, डॉ अमीला पटेल, डॉ.ललिता राय श्रीवास्तव, डॉ बेला सुराणा, डॉ.मेघा जैन, जगदीश नागले, वसीम खान, जयपाल विश्वकर्मा, वैभव सुराणा, जितेन्द्र विश्वकर्मा, कु.निरंजना ढोटे, रामेश्वर अहीके आदि स्टॉफ के सदस्य व अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार वाणिज्य विभाग के डॉक्टर दीपेश पाठक द्वारा किया गया
लिखते लिखते….
भोपाल में 4 दिवसीय आयोजित आलमी तब्लीगी इज्तिमा आज सम्पन्न हुआ। इज्तिमा समापन के बाद घरों की ओर लौट रहे लोगो के कारण पूरे इंदौर भोपाल हाईवे पर लम्बे जाम की स्तिथि बनी हुई है ।
वही आष्टा के सुभाष ग्राउंड पर मुस्लिम नोजवान कमेटी ने आष्टा में समाज के लोगो के लिये चाय भोजन की व्यवस्था की है,बड़ी संख्या में नोजवान सेवा और व्यवस्था में लगे नजर आये