आष्टा । दो दिनों से अधिक ठंड पढ़ने, शीत लहर के कारण सरकारी अस्पताल में, फूट पात पर,बस स्टैंड में रात को खुले में सोने वालो की जानकारी मिलने पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला मंडल की सदस्यों ने समाजसेवी नगर के गोसेवक विपिन सिंघवी से चर्चा कर विपिन सिंघवी मित्र मंडल के
सदस्य समाजसेवी रीलेश बोथरा, अंकित बोहरा,बंटी मालू, मृदुल पारख, युवराज रोधानी, पीयूष देशलहरा, संजय कावड़िया, सचिन कोठारी आदि ने रात्रि को बस स्टेंड, अस्पताल,भोपाल नाका आदि क्षेत्र में घूमते हुए ठंड में जमीन पर सो रहे सभी गरीब जरूरत मंद लोगो को कंबल ओढ़ाए ।
कड़ाके की ठंड में कंबल पा कर ठिठुर रहे लोगो के चेहरों पर खुशी छा गई । समाजसेवी युवकों की टोली रात्रि में जब कंबल वितरित करने जब सरकारी अस्पताल पहुंचे तो
अस्पताल की रैंप पर पन्नी बिछाकर सोए हुवे लोगो को एवं रात्रि में डोडी के पास हुवे एक्सीडेंट के जो मरीज आये उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था जो ठंड में ठिठुर रहा था।
उनके पास ओढ़ने बिछाने के लिए कुछ भी नहीं हे जब बच्चे को और उनके साथ में आए हुवे सदस्यो को कंबल दिये गये तो उन्हें बड़ी राहत मिली।
समाजसेवी विपिन सिंघवी मित्र मंडल ने नगर की सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं से अपील की है कि जो भी मेंबर जरूरत परिवारों को ऊनी कपड़े कंबल देना चाहता है
और वो देने नहीं जा सकता हे तो संस्था से संपर्क कर सकते हे । संस्था के सदस्य आप के द्वारा दी हुई सामग्री जरूरत मंद परिवारों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ।
अगर किसी भी गरीब को इस मौसम में कम्बल की जरूरत हो तो वो किसी भी सदस्य से संपर्क कर कंबल का लाभ ले सकता है ।
दानदाता अगर कम्बल वितरित करना चाहते है,तो संपर्क कर सकते हे । एक कंबल की कीमत 120 / रुपए है ।