Spread the love

भोपाल । मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान रायसेन पहुचे,रायसेन में आज आयोजित राज्य स्तरीय किसान कल्याण कार्यक्रम में हिस्सा लेने रायसेन पहुचे मुख्यमंत्री ने दीप प्रजवलित कर किसान सम्मेलन का किया शुभारम्भ

इस अवसर पर मप्र भाजपा के अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा,कृषि मंत्री श्री कमल पटेल,स्वास्थ मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि,सांसद,विधायक व बड़ी संख्या में किसान है उपस्तिथ।
किसान सम्मेलन में आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक क्लिक से मप्र के में 35.50 लाख किसानों के खातों में 1600 करोड़ की राहत राशि अंतरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रायसेन में आयोजित किसान महासम्मेलन में रिमोट का बटन दबाकर करीब 70 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के कृषि विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तीनों कृषि कानूनों की जानकारी दी कि लाये गये तीनो कृषि कानून किस तरह से किसानों के हित मे है,और ये कानून किस तरह देश के किसानों की आर्थिक स्तिथि मजबूत करेंगे।

मप्र के रायसेन में आयोजित किसान महासम्मेलन को आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस से सम्बोधित कर किसान कल्याण कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज 35.50 लाख किसानों के खातों में सीधे मदद पहुंच रही है। ये टेक्नोलॉजी के कारण ही संभव हो पाया। भारत ने बीते 5-6 सालों में ये जो आधुनिक व्यवस्था बनाई है उसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!