Spread the love

आष्टा। मुख्यमंत्री अधोसंरचना अभियान के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 के मध्य स्थित वर्षो पूर्व बने सीसी रोड़ का जीर्णोद्धार करते हुए सीसीकरण कार्य किया जा रहा है, जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा वार्ड पार्षद प्रतिनिधिगण सुभाष नामदेव, शेख रईस, पार्षद रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबे माता मंदिर गंज चौराहा से लेकर दशहरा मैदान मुख्य मार्ग तक एवं वार्ड क्रमांक 8 की गलियों में लगभग 15 लाख रूपये की लागत से सीसीकरण कार्य कराया जा रहा है। उक्त मार्ग वर्षो पूर्व बना था, वर्तमान में अनेक स्थानों पर गड्डे आदि होने के कारण नागरिकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने हेतु परिषद द्वारा सर्वसम्मति से इस मार्ग पर पुनः सीसीकरण कर मार्ग का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया था। उसी के अनुरूप निर्माण कार्य जारी है।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि चाहे शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाएं हो या नागरिकों के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो, नगरपालिका द्वारा परिषद के सहयोग से नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर जारी है। श्री मेवाड़ा ने वार्डवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्षा पश्चात्् नगर में जहां-जहां भी क्षतिग्रस्त मार्ग है उन्हें चिन्हित कर शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर ऐसे सभी मार्गो पर सीसीकरण कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रकाश छाजेड़, करण बत्रा, लखन डूमाने, आकाश चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!