आष्टा । आष्टा के ग्राम मुल्लानी की बेटी प्रीति परमार द्वारा यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस जो कि रूस में स्थित है और इसका
शिखर 18510 फीट की दूरी तय कर प्रीति परमार ने भारत के साथ मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा तहसील के मुल्लानी ग्राम का भी नाम रोशन किया है।
राजश्री महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रीति परमार व उनके भाई चेतन परमार का तिलक लगाकर व साफा बांधकर स्वागत किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। बधाई देने वालों में राजश्री महाविद्यालय संचालक बीएस परमार,
प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, रामवती मेवाड़ा, प्रहलाद मेवाड़ा, राहुल सेन, पुष्पा मेवाड़ा, द्वारका प्रसाद करमोदिया पूजा मेवाड़ा, पूजा परमार, माया मेवाड़ा, भैया लाल वर्मा, अखिलेश सक्सेना,
रविंद्र प्रजापति, ममता तिवारी, हिमांशी झवर, कविता भूतिया, पावन जाट, बहादुर सिंह, रवि मेवाड़ा, अरविंद यादव, व रीना यादव, प्रमुख थे।
स्वागत कार्यक्रम में धर्मेंद्र ठाकुर, जितेंद्र पटेल, कृष्णपाल, वीरेंद्र, अभिषेक व महाविद्यालय विद्यार्थियों में काजल, भावना, प्राची, टीना व नीरज उपस्थित रहे।