Spread the love

आष्टा । स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर होटल व्यापारी संघ (मेन) द्वारा स्थानीय गीतांजली गार्डन में “एक शाम वतन के नाम” कार्यक्रम का आयोजन आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ललित नागौरी, जनपद उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई,जनपद उपाध्यक्ष गजराज सिंह मेवाड़ा, महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष ऋतु जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी,

संरक्षक धनरूप मल जैन,प्रभात धाड़ीवाल आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे। सभी अथितियो का माला पहना कर एवं साफा बांधकर होटल व्यापारी संघ मेन के अध्यक्ष सौरभ जैन (शीतल) एवं उनके साथियों द्वारा सम्मान किया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए ।


होटल व्यापारी संघ मेन द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों समाज सेवीयो अधिकारी वर्ग एसडीओपी साहब और आष्टाथाना प्रभारी साहब का भी सम्मान किया गया ।

वहीं होटल व्यापारी संघ मेन द्वारा सभी का सम्मान करते हुए एक एक पौधा सभी को देकर पर्यावरण का शुभ संदेश भी दिया ओर अपील की की आप सभी उचित स्थान पर भेंट किये इन पौधों का रोपण जरूर करे और इनकी रक्षा भी करे ताकि ये पेड़ बन सके।

कार्यकर्म में एसडीओपी श्री आकाश अमलकर,टीआई यादव
पवन सुराना, विनीत सिंगी,निर्मल जी रांका,वीरेन्द्र देशलहरा, वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती, नरेंद्र गंगवाल, किरण रांका, राकेश बैरागी, कमल पांचाल, संजय जोशी, राजीव गुप्ता,पवन सेन, संजय वर्मा , अनिल श्रीवास्तव योगेन्द्र ठाकुर, विपिन सिंघवी, विपिन बनवट ,सत्यनारायण कामरिया, दिनेश सोनी , संजीव सोनी पांचम,

नरेंद्र कुशवाह, बसंत पाठक,विशाल चौरसिया, पंकज नाकोड़ा, पंकज राठी, मोहित सोनी, कालू अनिता भट्ट, ओमनामदेव, रवि शर्मा, अंजलि चौरसिया,भूरु भाई, तारा कटारिया, सुमित मेहता, नीलेश खंडेलवाल, पवन रांका, पल्लव प्रगति, राहुल चतुरमुथा एवं जादूगर ग्रुप के सदस्यो का सम्मान किया। होटल व्यापारी संघ मेन के संरक्षक धनरूप मल जैन, मुकेश जैन, दिलीप विशिष्ट,उत्थान धारवा,

मुकेश मेवाडा, बाबा, पवन श्री श्रीमाल, मनोहर मेवाडा, कैलाश गुजर, स्वरूप सिंह, उज्जवल जैन, हर्ष राठौड़, अमन जैन, अमरीश नायक आदि उपस्थित थे । नगर के गायक सुमित चौरसिया उनकी पूरी टीम के द्वारा देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का संचालन कुशल पाल लाला द्वारा किया गया एवं आभार सौरभ शीतल एवं दिलीप वशिष्ट द्वारा व्यक्त किया गया ।

You missed

error: Content is protected !!