Spread the love

आष्टा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पूरे प्रदेश में स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में हम सभी को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। समाज के हर वर्ग को इस अभियान में जोड़ा जाएगा। युवाओं से लेकर महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

वहीं सफाई मित्रों की चिंता करते हुए हमने एक तरफ जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्णय लिया है वही उनके परिवार जनों बच्चों की शिक्षा ,कालोनी की चिंता है। जन भागीदारी से जन चेतना जागृत हो। उक्त बातें नगर के पुराने बस स्टैंड पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सिद्धिका बी भुरु भाई द्वारा आयोजित स्वागत एवं फलों से तुलादान के अवसर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहीं।

उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू हो रहे अभियान को जनभागीदारी से जन चेतना लाएं। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर

युवाओं के लिए मैराथन दौड़, महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। भुरु भाई, रायसिंह मेवाड़ा,राहत अली,मुबीन शाह सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने पुष्प हार से श्री विजयवर्गीय का स्वागत किया।


इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने नगर विकास से सम्बंधित चर्चा कर बुधवारा में जल भराव की समस्या निदान हेतु कार्ययोजना स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एसडीओपी आकाश अमलकर, नगर निरीक्षक रविन्द्र यादव,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना,

पूर्व नपा उपाध्यक्ष भुरु भाई, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋतु जैन,पार्षद रवि शर्मा, डॉ सलीम खान, तारा बाई,रूपेश राठौर,पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव,आनंद जैन, उमेश शर्मा, राजेश बनवट,राहत अली,मुबीन भाई, अवनीश पिपलोदिया,नीतिन महाकाल,जुगल मालवीय,विजय मेवाडा, आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!