आष्टा मध्य प्रदेश की 12 वर्षीय बालिका प्रीति ने यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत एल्ब्रस को फतह कर इतिहास रच दिया है। प्रीति, जो भारत के मध्य प्रदेश राज्य की निवासी हैं, ने यह उपलब्धि हासिल कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है। वह एल्ब्रस पर्वत पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की लड़की बन गई हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार बेटी प्रीति ने रात 1:00 बजे बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की और 9 घंटे के भीतर शिखर तक पहुंच गईं। उन्होंने यह साहसिक कार्य बिना किसी सहायता के खुद अपने बलबूते पर पूरा किया। प्रीति के साथ उनके भाई चेतन परमार भी थे । जिन्होंने भी पहली ही कोशिश में इस पर्वत को फतह किया।
उनकी योजना थी कि वे 15 अगस्त को पर्वत के शिखर पर पहुंचें, लेकिन अत्यधिक खराब मौसम के कारण उन्हें इसे स्थगित करना पड़ा। इसके बावजूद, प्रीति और चेतन ने अपने दृढ़ संकल्प और साहस के बल पर इस चुनौती को पूरा किया।
प्रीति ने रात 1:00 बजे बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की और 9 घंटे के भीतर शिखर तक पहुंच गईं। उन्होंने यह साहसिक कार्य बिना किसी सहायता के खुद अपने बलबूते पर पूरा किया। प्रीति के साथ उनके भाई चेतन भी थे । जिन्होंने भी पहली ही कोशिश में इस पर्वत को फतह किया।
प्रीति की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे राज्य को गर्व से भर दिया है। इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी चुनौती को स्वीकार कर उसे पूरा करना प्रीति के अद्वितीय साहस, धैर्य और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने साबित कर दिया कि अगर जुनून और लगन हो तो उम्र महज एक संख्या होती है।
एल्ब्रस पर्वत, जिसकी ऊंचाई 5,642 मीटर है, को फतह करना हर पर्वतारोही का सपना होता है। प्रीति ने इस चुनौती को स्वीकार कर इसे पूरा किया, जो उनकी असाधारण क्षमता और हिम्मत को दर्शाता है।
प्रीति की इस सफलता से न सिर्फ उनकी उम्र के बच्चों बल्कि सभी को प्रेरणा मिली है। प्रीति अब एक मिसाल बन गई हैं और उनकी यह यात्रा सभी के लिए प्रेरणादायक है 20 तारीख के बाद प्रीति परमार भारत वापस आएगी उनकी इस शानदार उपलब्धि पर दूरभाष से
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा,कालू भट्ट, महेंद्रसिंह ठाकुर,राकेश मेवाड़ा, विजेन्दरसिंह ठाकुर, रमेश भामा, कुंदन जाटव, कुशलपाल लाला, योगेंद सिंह ठाकुर, मोनु धनगर, विशाल डोडी,
मनोज परमार, केपी मेवाड़ा, हरेंद्र ठाकुर,सुशील पांचाल, गगन तिवारी, अखलेश माहेश्वरी,
सहित मुखर्जी मैदान के सभी खिलाड़ियों ने ढेरो बधाई प्रदान की और उनके आने पर उनका स्वागत किया जाएगा ।
“हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ,,
हर की तरह इस वर्ष भी नए बस स्टैंड एमपी ट्रैवल्स पर आष्टा कांग्रेस कमेटी द्वारा झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में आष्टा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस आष्टा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एजाजुर रहमान भैया एमपी द्वारा आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर झंडा वंदन कार्यक्राम में प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भैया मियां,कमल सिंग चौहान, सोभालसिंह ठाकुर, भैया एमपी, इदरीश मंसूरी, विनीत सिंगी,ठाकुर प्रसाद वर्मा,एचआर परमाल, सोभालसिंह ठाकुर, जगदीश चौहान, राशिद नेताजी, शेख नईमुद्दीन, चेतन सिंह ठाकुर, राम चरण द्वारिया,
महेंद्र सिंह टीपा खेड़ी, बंसीलाल बॉम्बे, कलीमुद्दीन भाई, राजकुमार मालवीय, सोहेल मिर्जा, सलीम अंसारी, मोहम्मद खालिद, नासिर खान, हेमंत सोनी,रईस मंसूरी, गोरे मियां,रमेश सोलंकी, शंकर सक्सेना, घनश्याम जांगड़ा, प्यार पटेल, तौसीफुद्दीन, इरशाद अंसारी,
सलीम पठान, विजय सिंह ठाकुर, रामचरण देवरिया, इमरान डीलक्स, आत्माराम परमार, सूरज सिंह ठाकुर, जहीर अंसारी, विश्राम सिंह ठाकुर, फैजुद्दीन, एन के यादव, शहीद ट्रेलर, बंसीलाल, राधेश्याम मालवीय आदि लोग मौजूद थे झंडा वंदन के उपरांत जनपद पंचायत आष्टा में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया एवं उपस्थित लोगों में मिठाई का वितरण किया गया
“जावर कॉलेज में 200 पेड़ लगाये गये”
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को शासकीय महाविद्यालय जावर में 200 पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ आष्टा के प्रमुख बद्री प्रसाद लाइनमैन के अथक प्रयास एवं वृक्षों के महत्व पर्यावरण संतुलन पर्याप्त वर्षा मिट्टी के कटाव ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि विषयों पर कॉलेज के बच्चों को विस्तृत रूप से समझाया गया ।
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष तरु पुत्र के रूप में वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाता है। लोगों को प्रेरित किया जाता है। वृक्ष गंगा अभियान के तहत गांव गांव शहर शहर वृक्षारोपण किया जा रहा है । इस अवसर पर जावर कॉलेज के प्राचार्य एवं स्टाफ बहन सपना साहू की पहल बहुत सराहनी रही । चंदरसिंह, भोपाल सिंह परमार गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग दिया।