आष्टा। एक पेड़ मां के नाम अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना है, ताकि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण अशुद्ध होते वातावरण से आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकूल बनाया जा सके।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत निज कार्यालय पर निकाय के कर्मचारियों को पौधे वितरण करते हुए व्यक्त किए। श्री मेवाड़ा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश सहित समस्त प्रदेशों में इस अभियान के तहत लाखों फलदार पौधों का रोपण किया है।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने नपा कर्मचारियों को पौधें सौंपते हुए कहा कि आप सभी यह पौधे लगाएंगे, वे अपनी माता की स्मृति को तो हमेशा याद रखेंगे ही, यह धरती मां के लिए भी एक अनुपम सेवा होगी। वृक्षों से ही हमारा जीवन सुरक्षित है यह दृश्य हम कोविड के दौरान देख चुके हैं। उस समय वातावरण शुद्ध हुआ तो इससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि हुई थी। इस अवसर पर पार्षद तेजसिंह राठौर, उपयंत्री पी.के. साहू, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, सामुदायिक संगठक, शिवराज अहिरवार, रमेश यादव, जगदीश वर्मा सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।
“विवेकसागर स्वामी जी का हुआ भव्य मंगल प्रवेश”
श्री मानस संस्कृति एवं समाज कल्याण समिति के आयोजक्त्व में पवित्र चातुर्मास में ज्ञानयज्ञ संत समागम का आयोजन स्थानीय मानस भवन प्रांगण में रखा गया। आयोजन के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक सद्गुरू संत पूज्य विवेकसागर स्वामी का भव्य मंगल प्रवेश ऋषभ बिहार कॉलोनी में स्थित पूर्व पार्षद रवि सोनी के निज निवास पर हुआ। ढोल-ढमाके के साथ संतश्री को जुलूस के रूप में निवास स्थान पर लाया गया जहां नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, दिनेश सोनी, रवि सोनी, सत्यनारायण कामरिया, राकेश सुराना, कालू भट्ट, संजय दरबार,
गजेन्द्रसिंह ठाकुर, द्वारकासोनी, मनोज सोनी काका, गोपालदास राठी, विनोद सोनी मारूति, नगर पुरोहित पं. मनीष पाठक, पार्षद रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, कन्हैयालाल शर्मा, कैलाश पांचम, किशोरीलाल कुशवाह, हरिनारायण शर्मा, भोलूसिंह ठाकुर, ज्ञानसिंह ठाकुर, पंकज राठी, सुरेश परमार, सुमित मेहता, मोहित सोनी, पवन वर्मा आदि द्वारा सद्गुरू विवेकसागर स्वामी जी का पुष्पवर्षा कर स्वागत सम्मान किया।