Spread the love

आष्टा । मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा द्वारा नीट परीक्षा पास करने पर आयुष अटारिया एवं अंकित अटारिया का स्वागत कर दी बधाई। मॉडर्न पब्लिक स्कूल तत्कालीन प्राचार्य बीएल मालवीय ने बताया कि सत्र 2019-20 की कक्षा दसवीं एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष अटारिया ने कक्षा 10 वीं में 99% अंक प्राप्त कर मध्य प्रदेश में सातवां एवं अंकित अटारिया ने 98% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वहीं प्राचार्य शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि इन दोनों होनहार छात्रों ने विगत दिवस नीट परीक्षा पास कर एक बार फिर संस्था का नाम गोरवान्वित किया है।

इनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार द्वारा मार्गदर्शक एस एल परमार ने दोनों छात्रों का स्वागत कर बधाई दी। इसी के साथ संस्था ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था से पढ़ें ऐसे और भी कई छात्र हैं जो आज अपनी सेवा शासकीय अशासकीय कार्यालय में दे रहे हैं, संस्था का हमेशा यही प्रयास रहता है कि ऐसे होनहार छात्र-छात्राओं को संस्था हमेशा मदद एवं शिक्षित करें, आपको बता दे की इन दोनों छात्रों की कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई संस्था की ओर से निःशुल्क कराई गई। आयुष एवं अंकित दोनों सगे भाई है एवं ये ग्राम डोडी के अटारिया परिवार से हैं।

इनके पिता रेस्टोरेंट पर काम करते हैं। इनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह एवं माता का नाम श्रीमती कमलाबाई है। संस्था परिवार ने दी बधाई बधाईकर्ता- मागर्दशर्क शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उप-प्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान प्रियंका सारसिया, अनुभा रामानी, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

You missed

error: Content is protected !!