Spread the love

आष्टा। आष्टा का इनरव्हील क्लब एक ऐसी संस्था – क्लब है जो दीन दुखियों की सेवा के साथ ही धार्मिक, राष्ट्रीय पर्वों पर भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती हैं। दीपावली पर गरीबों को मिठाई

कपड़े आदि भी देकर उनका दीपों का पर्व उत्साह पूर्वक मनवाती है। रक्तदान महादान है, प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।यह आपका दिया गया रक्त किसी भी मरीज, घायल व्यक्ति की जिंदगी भी बचाता है।


उक्त बातें नगर के सिविल हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहीं। आपने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की यह संस्था इसी प्रकार सक्रिय रहे,यह अपेक्षा करता हूं।


इनरव्हील क्लब ने सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर में सहयोग प्रदान किया।जिसमें सभी रक्तदाताओं को माला पहनकर स्वागत किया एवं दूध और बिस्किट वितरित किए ।

बीएमओ डॉक्टर जीडी सोनी द्वारा संचालित किया, उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान कर सहभागिता की।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ,डॉक्टर जी डी सोनी एवं डॉक्टर अर्चना सोनी सहित इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया ।

क्लब की डॉ चंदा जैन, डॉक्टर अर्चना सोनी, डॉक्टर नेहा अरोरा ,डाक्टर सहनी अंजुम, एडिटर श्रद्धा पालीवाल, हॉस्पिटल का स्टाफ अवधेश प्रताप सिंह, तरुण राठौर बीसीएम,मोहन श्रीवास्तव बीई ई, प्रमोद परमार फार्मासिस्ट,

रविकांत मालवीय लैब टेक्नीशियन,विनोद विश्वकर्मा लैब टेक्नीशियन , देवकरण मालवीय लैब टेक्नीशियन, अशोक परमार, ब्लड बैंक स्टाफ जिला चिकित्सालय सीहोर, निर्मल कचनारिया, महेंद्र प्रताप सिंह, शुभम परमार, दानिश, श्रीमती प्रियंका रघुवंशी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!