आष्टा । 26 जुलाई के सुबह से लेकर 27 जुलाई की देर शाम तक आष्टा क्षेत्र में लगातार बारिश का क्रम जारी रहने से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त रहा वही आज दिन भर व्यापार व्यवसाय भी नही के बराबर रहा ।
दो दिन से तेज एवं मध्य हुई बारिश से ग्रामीण अंचलों के छोटे-छोटे नदी नाले उफान पर आ गए ।
वही आष्टा क्षेत्र की प्रमुख नदियों में से पपनास नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने की खबर के साथ आज पपनास नदी का पानी छोटे पुल पर आ जाने से आष्टा-मुगली रोड घंटो अवरुद्ध रहा।
पुल पर पानी आने पर सुरक्षा जवान तैनात किये गये। जल स्तर बढ़ने से पपनास नदी पर बना छोटा पुल के डूबने पुल पर लगभग 2 से 3 फीट पानी आने के कारण आज दोपहर से आष्टा-मुगली मार्ग बंद रहा।
वही पपनास नदी में लगातार बड़े जलस्तर के कारण नदी किनारे के निचले हिस्सों में भी पानी भर गया था। पपनास में बड़े जलस्तर के कारण आष्टा अनुविभाग के ग्राम भंवरा में भी जलस्तर बढने के कारण बाढ़ का पानी इलाही माता मंदिर तक फैल गया ।
आज भंवरा ग्राम में का पपनास में आई बाढ़ का पानी ग्राम के अंदर तक पहुंचने के कारण एक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम पहुंचे आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर को बाढ़ के पानी के कारण घंटों भंवरा गांव में ही रुकना पड़ा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 27 जुलाई को सुबह से लेकर समाचार लिखे जाने तक लगभग 1 से 2 इंच बारिश होना बताया गया ।
लगातार हुई बारिश के कारण आष्टा नगर के मुख्य बुधवार,काछीपूरा, सहित अन्य निचले क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी।
वही आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में बहने वाले छोटे-छोटे नाले भी आज उफान पर आ गए ।
एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय ने खास चर्चा में बताया कि लगातार बारिश से आष्टा मुगली मार्ग पर स्थित पपनास के पुल पर पानी आ जाने के कारण आवागमन रुका रहा ।
बाढ़ का पानी पुल पर आने के बाद पुल के दोनों ओर सुरक्षा जवान तैनात कर बेरीकेट लगवाये गये। वही ग्राम कोठरी में भी ग्राम के अंदर बहने वाला बड़ा नाला
जो हॉट बाजार पवन चौक के आगे है उक्त नाले में अधिक पानी आ जाने के कारण दोपहर 3 बजे से समाचार लिखे जाने तक मार्ग अवरुद्ध रहा।
इसी तरह आरोलिया परोलिया मार्ग के बीच पढने वाला नाला भी आज उफान पर आ जाने के कारण काफी समय तक मार्ग और अवरुद रहा।
एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय ने बताया कि लगातार हुई बारिश के कारण आष्टा अनुविभाग के ग्राम भूपोड में देवकरण का कच्चा मकान गिरने की खबर है। तथा इसमें कोई बड़ी हानि नहीं हुई है ।
इस मकान के गिरने से आंशिक रूप से नुकसान की जानकारी प्राप्त हुई है । स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में अपने संपर्क सूत्रों के माध्यम से संपर्क बनाए हुए हैं
तथा सभी कोटवारों, पटवारी,आरआई को सचेत रहने के भी निर्देश दिए गए । आष्टा नगर पालिका क्षेत्र में भी जहां जल भराव की स्थिति बनी हुई है उस पर सतत नगर पालिका प्रशासन निगाह रखे हुए हैं।